12th Ke Baad Kya Kare: Hello Dear, क्या आप भी अपना Career Computer Science (Computer Science BSC) में बनाना चाहते है? अगर है तो हमारा ये Article आपके Interested Topic (Computer Science BSC और Biotechnology Career) से ही जुड़ा हुआ है। Computer Science Defined as – Courses, Job Opportunities & More. चलिए शुरू करतें है ,…
Table of Contents.
- No. 1: Computer Science Career.
- No. 2: Biotechnology Engineering In Hindi.
Table of Contents
12th Ke Baad Kya Kare? (12th के बाद क्या करे?)
यंहा हम आपको 12th के बाद क्या करे इसी Question का उत्तर देने वाले है और बताने वाले है कुछ ऐसे Important Career Options जिनमे से आप किसी को भी चुन कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं। तो चलिए शुरू करतें है। आज का Computer Science Career और Biotechnology Career.
12th Ke Baad Kya Kare Science Student?
No. 1: Computer Science Career (12th Ke Baad Kya Kare?)

12th के बाद करे कंप्यूटर साइंस: कंप्यूटर एक नई तकनीक है जिसे कार्यालय, बैंक, शिक्षण संस्थान आदि में उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर साइंस (Computer Science BSC) उन बिषयों में से है, जिनमे आज क्षेत्रों का रुझान सबसे ज्यादा है।
इसकी एक बड़ी वजह इस क्षेत्र में बहुत अधिक नौकरियों का होना है। कंप्यूटर साइंस करने वाले छात्र हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के सम्बन्ध में इनफार्मेशन सिस्टम की डिजाइनिंग, इम्प्लीमेंटेशन, कंप्यूटर प्रोगरामिंग, नेटवर्किंग और मैनेजमेन्ट के बारे में भी सीख सकते है।
आज के इस आधुनिक युग में Digital India, Smart City, Digital Payment और Online Marketing के लिए हमें कंप्यूटर क्षेत्र में दक्ष होना बहुत जरुरी है – 12th Ke Baad Kya Kare?
12th के बाद क्या करे: कंप्यूटर साइंस में कोर्स (साइंस स्टूडेंट 12th के बाद क्या करे) करने वाले क्षेत्रों के फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स शानदार होतें हैं। पूरी दुनिया में सॉफ्टवेयर कंपनियों और आईटी हब्स की बढ़ती हुई संख्या से इस बात का साफ़ पता चलता है कि टेक्नोलॉजिकल सेक्टर में बहुत तेज़ी से विकास हो रहा है।
इंडस्ट्री में इस विकास के कारण बेहतरीन कंप्यूटर एक्सपर्ट्स (Computer Experts) की मांग लगातार बढ़ रही है। क्या आप भी Interested है Biotechnology में अभी पढ़े हमारा Biotechnology Career से जुडी एक Article.
कंप्यूटर साइंस में करियर के अवसर (Career Opportunities in Computer Science).
कंप्यूटर साइंस में जॉब के ढेरों अवसर मौजूद है। कंप्यूटर साइंस एक ऐसी फील्ड है जो क्षेत्रों को हाईएस्ट सैलेरी (12th के बाद क्या करे). पैकेज ऑफर करती है – 12th Ke Baad Kya Kare?
आप अपनी ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद डेटाबेस प्रबंधन, एंबेडेड सिस्टम्स, आईटी, टेलिकम्यूनिकेशन, मल्टीमीडिया, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कार्यान्वयन, गेमिंग, वेब डिजाइनिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रखरखाव और अन्य करियर के आकर्षक अवसर आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं।
AKS कंप्यूटर साइंस बिभाग (AKS Computer Science Department).
AKS University का कंप्यूटर साइंस बिभाग IIT मुंबई का रिमोट सेण्टर भी है जिसके तहत विद्द्यार्थी सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स, सीधे IIT Bombay एवं भारत सरकार के सौजन्य से कर सकतें है। कंप्यूटर साइंस बिभाग के द्वारा समय – समय पर नवीनतम बिषयों पर वर्कशॉप और सेमिनार आयोजित किये जातें हैं।
छात्रों के भविस्य के लिए GATE की क्लासेस Spoken Tutorial एवं NPTEL जैसे बिभिन्न क्षेत्रों में तयारी कराई जाती है।
विद्ध्यार्थियों के लिए नवीनतम 150 कम्प्यूटर्स की 2 लैब उपलब्ध है। कंप्यूटर बिभाग ऑनलाइन अटेंडेंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इंटरनेट सुविधा एवं वाई – फाई सुविधा प्रदान करता है। विद्द्यार्थी अंतिम सेमेस्टर में इंडस्ट्री से ट्रेनिंग लेतें है।
एवं वंही से उन्हें Job के अवसर प्राप्त होतें है। कंप्यूटर साइंस बिभाग में लाइनेक्स अकैडमी भी है जिसके तहत विद्ध्यति ग्लोबल सर्टिफिकेट कर सकते है एवं विदेशों में भी जॉब के अवसर प्राप्त कर सकतें हैं 12th Ke Baad Kya Kare?
Availabilities. (Computer Science BSC)
- कंप्यूटर विभाग CSI (Computer Society of India) का सदस्य है।
- NPTEL, IIT रिमोट सेंटर, FOSSEE, MHRD, भारत सरकार से आयोजित बिभिन्न पाठ्यक्रम या प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहें है।
- उद्द्योग उन्मुख ऑनलाइन वेबिनार।
- कंप्यूटर विभाग द्वारा Android, AngularJS, Python, Data Science (Big Data, Handoop), Machine Learning, Internet of Things, AWS, Server, Administration, Linux, Web Hosting, Web Site Development, CCNA, आदि नवीनतम तकनीकों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- प्री – प्लेसमेंट के लिए संस्थानों के छात्रों को तैयार करना।
- अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक टाई – अप।
- करियर मार्ग दर्शन के लिए डिजिटल कौशल में सुधार।
- छात्रों ने IIT Delhi, IIT Bombay में कार्यशालाओं में भाग लिया।
- 3 दिन Python कार्यशाला FOSSEE के सहयोग से आयोजित की गई।
- लगभग 100 छात्रों और संकाय सदस्यों को लिनक्स से वैश्विक प्रमाणन RHCSA से सम्मानित किया गया है।
- छात्रों के लिए कैंपस इंटर्नशिप कार्यक्रम।
- कंप्यूटर विभाग कई सर्वेरों, 1,000 कैमरा नेविगेशन के साथ अनुसंधान गतिविधि के लिए कंप्यूटिंग और संचार संशाधनो से संमृद्धि है।
- हाल ही में तीन छात्रों ने AMCAT परीक्षा उत्तीर्ण की और 2 छात्रों ने GATE परीक्षा उत्तीर्ण की।
Computer Science Course.
B.C.A.(Hons) | 12th (Any Stram) | 3 Years |
B. Sc. (IT) (Hons) | 12th (Any Stram) | 3 Years |
B. Tech. (CSE) | 12th (Maths) | 4 Years |
M.C.A. (LE) | B.C.A. / B. Sc. (IT) | 2 Years |
Diploma (CSE) | 10th | 3 Years |
PGDCA | Graduate | 1 Years |
D.C.A | 10th | 1 Years |
M. Tech (CSE) | B. Tech (CSE / IT) | 2 Years |
M. Sc. | Graduate (Sc.) | 2 Years |
Ph. D. | <Not Applicable> | <Not Applicable> |
कंप्यूटर विभाग विभिन्न डिप्लोमा, स्नात्तक, स्नातकोत्तर, एवं अनुसन्धान के कार्यक्रम उद्द्योग उन्मुख पाठ्यक्रम चलता है। जिनमे बीसीए, बीएससी, एमसीए, एमटेक एवं पीएचडी जैसे प्रोग्राम शामिल है। जिन विद्ध्यार्थियों का बीसीए कंप्यूटर साइंस / आईटी एवं पीजीडीसीए है वह विद्द्यार्थी एमसीए में द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने के लिए पात्र है।
No. 2: Biotechnology Engineering In Hindi.
12th के बाद क्या करे(बायोटेक्नोलॉजी): को समझने से पहले हम ये जान लेते है कि Industrial Biotechnology (Scope, Jobs, Placements, Salary and Eligibility) है क्या? हम यंहा Success हो सकते है या नहीं? दोस्तों आज मै Industrial Biotechnology Jobs से जुड़े इन्ही शवालों का जवाब लाया हूँ।
क्या आप Biotechnology में Biotechnology Engineering में अपना Career जानना चाहते है? अगर हैं तो पूरा article ध्यान से पढ़े – 12th Ke Baad Kya Kare?
Courses – Biotechnology Jobs.
- B. Tech. – 12th Maths / Bio / Biotech – 4 Years.
- B. Sc. – 12th Bio / Biotech – 3 Years.
- M. Sc. – Graduation In Life Science – 2 Years.
- M. Tech. – B. Tech / PG in Life Science – 2 Years.
Biotechnology Kya Hai? – Biotechnology 12th Class
Biotechnology: Biology और Engineering का combination है। इसके अंतर्गत Genetics Microbiology, Immunology, Biochemistry, इत्त्यादि बिषयों का अध्यन किया जाता है।
जिव – जन्तुओ की नस्लों में सुधार लाने में और पेड़ -पौधों की नयी – नयी किस्मो का अविष्कार करने में Biotechnology की अहम् भूमिका है। चाहे नई दवाएं विकसित करनी हो या Research करनी हो Biotechnology की हर जगह जरुरत है।
जैव प्रौद्दोगिकी ने थोड़े ही समय में दुनिया भर के मानव और आर्थिक जगत में scientists को अधिकाधिक शोध और अन्वेषणों के लिए प्रोत्साहित किया है। जैव प्रौद्दोगिकी नया और उदयीमान अध्यन क्षेत्र है तथा इसमें आगे और अधिक विकास की असीम सम्भावना है – 12th Ke Baad Kya Kare?
Biotechnology में आपका भविष्य।
New Delhi के National Immunology Institute की Molecular Genetics Lab के प्रमुख Dr. Ali कहते है – “बीता दसक सुचना तकनीकी का था तो नया दसक Bio takneeki genomics का है।
दवाओं के ईलाज के तरीके रोगो का पहचान का तरीका लाईलाज Genetic बिमारिओं से मुक्ति सब की कुंजी Biotechnology में होगी। भारत की बात करे तो यंहा Biotechnology Jobs उपलब्ध करने वाले दो क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहे है।
Biotechnology Agriculture: पहला Medical Biotechnology और दूसरा Agriculture Biotechnology Jobs. Annual 8000 Crore रूपए राजस्व उत्पादित करने वाले क्षेत्र में 70% राजस्व Medical Biotechnology के जरिये आता है।
Biotech के बढ़ते क्षेत्र के चलते लगभग हर वर्ष Companies की संख्या बढ़ रही है, जंहा कुशल शोधकर्ताओं और Biologist की मांग की जा रही है।आज भारत को Asia-Pacific में Biotechnology के क्षेत्र में पांच उभरती शक्तियों में गिना जा रहा है।
Hyderabad Genom Vaily कहलाने लगा है। यंहा 600 Square Kilometer में करीब 100 Biotic (Indian Biotech Companies) विकसित होने वाली है। Indian Biotech Industry 14 Billion $ (Dollar) के आकड़े को पार कर चुकी है।
Indian Biotech Industry (Biotechnology In Engineering) में इस वर्ष 30% और विकास की सम्भावना है। Biotechnology का बिस्तार व्यापक है तथा आज बिभिन्न क्षेत्रों में अनुसन्धान जारी है – 12th Ke Baad Kya Kare?
Biotechnology Jobs के लिए Career Companies.
- Biocon
- Serum Institute of India
- Paineshiya Biotech
- Novo Nordisk
- Aventis
- Sainofee Pasture
- Rainbaiksee
- Astrojainika
- Hindustan Antibiotics
- National Chemical Laboratory
- National Sale Sciences
- National Institute of Virology And National Institute of Immunology
- Hindustan Unilever Limited
- Thapar Group
- Indo – American Hybrid Seeds
- IDPL
- India Basin Corporation
- National Botanical Research Institute
- TATA Research Institute, etc.
Biotechnology Job Careers.
Biotechnology Job Opportunities: तेज़ी से उभरता Indian Biotech उद्योग वर्ष 2025 तक 100 बिलियन के आकड़े तक पहुंच जाएगा। यह आकड़ा ये साबित करता है कि आने वाले समय में Indian Biotech उद्योग घरेलु और वैश्विक दोनों स्तर पर अपनी पहचान दर्ज कराकर यूआओं के लिए अनगिनत अवसर प्रदान कराएगा।
Professionals के लिए Food, Chemical, Genetics, Engineering, Health Care, Industrial Research और Development सहित अनेक क्षेत्रों में काम उपलब्ध है। इसके साथ ही बहुत से सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र में उद्द्यमी जैव प्रौद्ध्योगिकी के बिभिन्न उपसंवर्ग के क्रियाकलापों में लगे हुए है।
जैव प्रौद्ध्योगिकी Department ने निजी क्षेत्रों के व्यवसायों को इस प्रयोजना हेतु मान्यता दी हुई है। इस क्षेत्र में Quality Control Officer, Production Encharge अनुसंधान वैज्ञानिक के रूप में अपनी सम्भावनायें तालाश कर सकते है।
इसके अलावा कृषि उद्द्योग, जैव प्रसंस्करण और सरकारी, गैर सरकारी अनुसंधान केंद्रों में काम कर सकते है साथ ही वैश्विक स्तर पर भी Biotech क्षेत्र में अपार अवसर (Biotechnology Jobs की Opportunities) उपलब्ध है।
Biotechnology के विद्द्यार्थी का वेतानत्मान उनकी योग्यता और Companies के निति पर निर्भर करता है, शुरुआती salary 25000 / Month ho सकता है।
Biotechnology Engineering Salary: Biotechnology के student शैक्षणिक Depart में, Teachers, के तौर पर भी कार्य कर सकतें हैं, जंहा पर इनका Monthly Salary 40000 – 50000 / Month के बीच हो सकता है, जो इनके Experience के साथ बढ़ता है – 12th Ke Baad Kya Kare?
Biotechnology Jobs के लिए Placement.
Biotech Depart के Students का विभिन्न Biotech, Pharmaceutical, Food, Bevarejej Industries में Placement (Biotechnology Placements) हो चूका है जिसमे मुख्यतः Lupin Pharmaceutical, Parle Agro Limited, Hindalco Limited, Coca Cola Industries, Harsefoods आदि शामिल है।
इसके आलावा क्षेत्रीय Research Laboratories में जैसे – Jaalma Institute Agra, AIMS Bhopal और विभिन्न Universities में Research कार्य हेतु Fellowship पर Selection हुआ है – 12th Ke Baad Kya Kare?
Depart Ki Availabilities.
Depart के Students को Department of Science (12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट) and Technology India द्वारा DST – INSPIRE Fellowship और Department of Biotechnology, भारत सरकार द्वारा DBT – JRF Fellowship Higher Education और Research कार्य हेतु प्रदान की गयी है।
जिसमे Students Riya Khilwani और Ritu Panday को Research Fellowship मिली थी। Department के Students ने CSIR – NET भी Qualify किया है। Student Training और project work के लिए भारतवर्ष की विभिन्न Pharma,
और Biotech Industries (Biotechnolgy Jobs) में और CSIR (CSIR Full-Form – Council of Scientific and Industrial Research), DBT, ICAR, ICMR की Research Laboratories में आप और दीर्घकालीन समय के लिए जातें हैं और नवीन Biotechnology Course करतें हैं ताकि वह Skilled होकर Biotechnology Industries और Academics में अपना Future बना सकें – 12th Ke Baad Kya Kare?
Indian Biotech Industries.
- BioPharma – Therapeutic Drugs, Preventive Medicine, Vaccine, Diagnostics Reasonretive Medicine.
- Bio Services – Clinical Research, Personalised Medicine, Krayobank.
- Bio Agri – Hybrid Seeds Transgenic Crop, Biopesticide, Biofertiliser.
- BioIndustry – Enzyme Manufacturing Single Sale Protine Bio-Energy.
- Bio-Informatics -Biological Database, System Biology Synthetic Biology.
Conclusion at Biotechnology In Engineering.
Biotechnology 12th Class: दोस्तों उम्मीद है कि आपको Industrial Biotechnology और Computer Science Engineering से जुड़े सभी शवालों के जवाब मिल चुके होंगे और ये भी उम्मीद है की आपको हमारा ये Article “What To Do After 12th” आपको जरूर पसंद आया होगा।
Post Ending – What To Do After 12th. – 12th के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट?
___Thanks For Visiting.
प्रातिक्रिया दे