Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: जी हा आप बिलकुल सही सुन रहे है, अगर आपके Aadhar Card में कोई भी Mobile / Phone Number Link नहीं है या फिर Link तो है लेकिन आप उसे Update करना चाहते है तो अब आप इस काम को घर से ही कर सकते हैं। Hello दोस्तों मेरा नाम है Sandeep. अगर आप Aadhar Card Mobile Number Update का पूरा Process जानना चाहते है तो इस Article पूरा पढ़े। So let’s get started..
इसे भी पढ़े:- Mobile Hang Kare to Kya Karen? (100% Working)
Table of Contents
Adhar Card Email Aur Phone Linking Process
Adhaar Card Me Mobile Number Link Karne Ka Process: Adhaar Card में Phone Number और Email Link करने के लिए आपको India Post Payments Bank (IPPB) की Service Request करना होगा जिसका नाम है IPPB – Aadhar Service. Service Request करने का पूरा Process निचे बताया गया है। Service Request करने के बाद आपके दिए हुए Address पर एक Agent को भेजा जायेगा जो Biometric के Through आपके Aadhar Card में Email और Phone Update कर देगा। – Aadhar Card Me Phone Number Kaise Link Kare?
IPPB – Aadhar Service Request Kaise Kare? (Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare)
Total Time: 2 minutes
Browser में Link Open करे।
Browser में Link Open करने के लिए इस Link – https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx पर click करे।
Mobile और Email Linking के लिए Form Fill – Up करे।
अब इस Form में अपना Name, Address, Mobile, Email Fill करे ध्यान रखे आपको यंहा पर वही Mobile और Email Fill करना है जिसे आपको Aadhar Card में Link करवाना है। अंत में आपको 2 Selective Option Fill करना है यंहा पर पहले Option में आपको IPPB- Aadhar Services और दुसरे Option में UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhar linking/update का Chunav करके Request OTP पर click करे।
OTP Enter करे और Confirm करे।
अब आपको 1 या 2 Minute तक OTP का इंतज़ार करना है OTP आने के बाद OTP Enter करके Confirm Service Request पर click करे।
Note: अगर आप इस Form को सही से Fill – Up किये होंगे तो कुछ ही दिन में आपके घर पे एक Agent को भेजा जायेगा जो आपके Aadhar Card में Mobile Number Link कर देगा। आपको इसके ज्यादा से ज्यादा 100 INR (रूपए) Charge भी देने पड़ सकते है।
Conclusion
अगर आपको ये Article (Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare) पसंद आया हो या आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगो तक जरूर पहुचाये जिन्हे इसकी जरुरत है। Aadhar Card से Related कोई भी Question आप मुझसे Directly कर सकते है इसके लिए Comment Box खाली पड़ा है। – Aadhar Card Me Phone Number Kaise Link Kare?
प्रातिक्रिया दे