My Desired Way: यह Blog 2018 में लोगो को इंटरनेट से जुडी जानकारी देने और इंटरनेट से जुडी उनकी हर एक समस्यांओ का समाधान देने के लिए बनाया गया था। Sandeep Patel इस Blog की स्थापना की थी।
इस Blog पर इंटरनेट से जुडी जानकारी इस ब्लॉग के पाठकों के साथ शेयर की जाती है। मै इस Blog पर – Blogging, SEO, Tech, Tutorials और बहुत सारी जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूँ।
इस Blog का उद्देश्य
Aim Of My Desired Way: इस Blog का मुख्य उद्देश्य लागो को सही जानकारी देना है। दोस्तों मैंने ऐसे बहुत से Blog Posts को पढ़ा और देखा है, और मैंने पाया की चंद पैसे की लालच में लोगो को गलत जानकारी दी जा रही है।
दोस्तों उसी वक्त मैंने इस Blog को Develop करने में जुट गया और मैंने https://mydesiredway.com/ को बनाकर लोगो को – Blogging, SEO, Tech, Tutorials और बहुत सारी जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करने लगा।
तो दोस्तों अब तक आपने जान लिया होगा कि इस Blog को क्यों बनाया गया और इसका उद्देश्य क्या है।
मेरे बारे में
हेलो दोस्तों, मेरा नाम है, Sandeep Patel. मै इस Blog [My Desired Way] का Founder हूँ। मै Uttar Pradesh के Miirzapur से हूँ। कुछ महिने पहले मैंने 12th Standard का Exam दिया है। मै बचपन से ही Technology में Interested हूँ और मै हमेशा औरों से कुछ अलग करने शौक रखता हूँ।
मुझे लगता है मेरे बारे में इतना पर्याप्त है। अगर आप चाहे तो निचे दिए गए Links पर क्लिक करके मुझे Social Media पर Follow कर सकते है।
My Social Profile
Thanks To Visiting