AdSense Approval Kaise Kare: दोस्तों Google AdSense Account को Approve कराने में सबसे ज्यादा परेशानी नए Bloggers (Blogger AdSense Approval In Hindi) को होती है वो जब भी Google AdSense के लिए Apply करते है उनका Account Disapprove ( Reject ) हो जाता है।
और अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है दोस्तों इस Post में बताई गयी Google AdSense Account को Approve करने की Top 5 Smart Tips को Follow करके अपने Google AdSense Account को Approve करा सकते है।
चलिए दोस्तों शुरू करते है, आज का हमारा Top 5 Google AdSense Approval Tips. (AdSense Approval Kaise Kare)
Contents
Table of Contents
Blogger AdSense Approval Kaise Kare?
Blogger AdSense Approval In Hindi: दोस्तों आज मै आप लोगो को Google AdSense Approval 2020 करने की Top 5 Tips बताने जा रहा हूँ और अगर आप इन Top 5 Smart Tips Follow करते हैं तो मै आपको Guarantee देता हु की आपका Google AdSense Account Disapprove हो ही नहीं सकता।
AdSense Approval Kaise Kare? – All Steps In Hindi.
- Step #1: Website कम से कम One-Month-Old हो तभी Google आपको AdSense के लिए Allow करता है।
- Step #2: Google AdSense Friendly Content होने चाहिए तभी आपका Google AdSense Account Approve होगा।
- Step #3: Google AdSense Account Approve कराने के लिए Blog में पर्याप्त Content लिखे होने चाहिए।
- Step #4: Blog में Unique और Genuine Content होने चाहिए।
- Step #5: Google AdSense Account को Approve कराने के लिए आपकी Age 18 या 18+ होने चाहिए।
Google AdSense Account Approve Kaise Kare?
दोस्तों अगर आपको Short Summary समझ ना आया हो तो Google AdSense Approval Trick को आप Detail में पढ़कर अपना Google AdSense Account Approve करा सकते है, गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड कैसे करे?
Tip #1: Website कम से कम One-Month-Old हो।
दोस्तों आपको अपने Blog Website में जल्दी Google AdSense Approval (AdSense Approval Kaise Kare?) पाना है तो आपका Website कम से कम एक महीना Old होना Compulsory है।
Tip #2: Google AdSense Friendly Content होने चाहिए।
दोस्तों Google AdSense Approval पाने के लिए आपके Website में Google AdSense Friendly Content होना बहुत जरुरी है Google AdSense Friendly Content से मेरा मतलब है की आपके Website में जो Content हो वो अच्छी तरह से Heading by Heading लिखी होनी चाहिए।
Tip #3: पर्याप्त Content लिखे होने चाहिए।
दोस्तों अपने Website को AdSense Friendly बनाने के लिए आपको Unique Posts और Important Pages लिखा होना चाहिए। जब तक आपके Blog / Website में पर्याप्त Content नहीं होगा। क्योंकि Google को अपना Ad ऐसे Website पर शो करता है जिस पर पर्याप्त Content लिखे होतें है।
Posts (गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड कैसे करे)
दोस्तों Google AdSense Account Approve करने के लिए आपको कम से कम 15-20 Unique Posts लिखने होंगे। जो कि सही तरीके से लिखे होने चाहिए। मतलब आपके Blog Post में ओवर फॉर्मेटिंग ना किया गया हो।
Pages (गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड कैसे करे)
दोस्तों यदि आप चाहते है की आपका Google AdSense Account जल्दी Approve हो तो आपको 3 Important Pages जरूर बना लेना है:-
- Page No – 1. About Us/Me
- Page No – 2. Contact Us/Me
- Page No – 3. Privacy Policy
अभी पढ़े: AdSense Approval के लिए Contact Page कैसे बनाये?
Tip #4: Unique और Genuine Content होने चाहिए।
दोस्तों जब तक आपके Website पर Unique और AdSense Friendly (Genuine Content) नहीं होंगे तब तक आपको Google AdSense Approval नहीं मिल सकता है।
दोस्तों यंहा Genuine Content (AdSense Friendly Content) से मरा मतलब है की आप जो भी Content लिख रहे हो उसको खुद से लिखो किसी और Website से कॉपी ना करे। और अपने आर्टिकल में On-Page SEO जरूर करे।
अपने Content को जितना हो सके उतना अच्छा मतलब Google AdSense Friendly लिखने की कोशिश करें और अपने Content को Google AdSense Friendly बनाने की कोशिश करे,
AdSense Friendly Content बनाने के लिए आप उसमे Heading, Subheading और Minor Heading का जरूर उपयोग करें, कम से कम 2 Image लगाए और कूम से कम 1000-2000 Word का Content लिखे।
Tip #5: आपकी Age 18 या 18+ होने चाहिए।
दोस्तों जब तक आपकी आगे 18 या 18+ नहीं हो जाती तब तक आप अपने Google AdSense Account को Approve नहीं करा सकतें है,
ऐसे में आप अपने माता-पिता के नाम से गूगल एडसेंस खाता बना कर उस Account पर Website बनाकर आप इन Tips को Follow कर के अपना Google AdSense Account Approve करा सकते है।
Tip #6: AdSense Approval के लिए आपका Blog Clean होना चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि आपको गूगल एडसेंस का Approval जल्द से जल्द मिल जाये तो उसके लिए आपको अपने Blog को क्लीन रखना होगा। Blog को क्लीन बनाने के लिए उस Blog में Clean और Light Images का इस्तेमाल करे और Blog से फालतू Widgets को रिमूव कर दे।
Tip #7: Blog में Easy Navigation Menu लगाए।
जल्दी AdSense Approval पाने के लिए अपने Blog या Website के Navigation में कोई ऐसे Links न हो जो किसी और Blog पर जाये। Navigation Menu से फालतू Drop Down Menus को ना रखे, गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड कैसे करे?
अद्सेंसे अप्रूवल के लिए फुटर मेनू में Home, About, Contact, Privacy Policy जैसे इम्पोर्टेन्ट पेजों के लिंक्स जरूर लगाए। Blog में Back To Top बटन जरूर लगाए। इससे उपयोगकर्ता को Nevigate करने में आसानी होती है।
Tip #8: Blog के Home Page पर Important Pages के लिंक लगाए।
Blog के Home Page पर Important Pages के लिंक को जरूर लगाए। क्योंकि जब तक आप Important Pages को अपने Blog के Home Page पर नहीं लगते है आपका Google AdSense Account Approve नहीं होने वाला है। – गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड कैसे करे?
An Advance Tip (अद्सेंसे अप्रूवल कैसे करे)
अद्सेंसे अकाउंट कैसे अप्प्रोवे करे: AdSense Approval के लिए Blog में अच्छा थीम लगाना बहुत जरुरी है। थीम ऐसा चुने जो SEO Friendly + User Friendly हो (ब्लॉगर में थीम कैसे अपलोड करे).
AdSense Eligibility Checker (ब्लॉगर अद्सेंसे अप्रूवल इन हिंदी)
AdSense Eligibility Checker: वैसे तो इसके लिए कोई टूल उपलब्ध नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप जानना चाहते है कि क्या आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल एडसेंस के लिए Eligible है या नहीं?
तो हमने आपको निचे कुछ Questions दिए है अगर उन Questions का जवाब “हां” है तो आप समझ ले कि आपका ब्लॉग AdSense के लिए Eligible है।
Questions (एडसेंस एलिजिबिलिटी चेकर)
- क्या आपके ब्लॉग या वेबसाइट का Interface Clear (Unique) है?
- क्या आपके ब्लॉग या वेबसाइट में पर्याप्त Content (15 – 20) है?
- क्या आपके ब्लॉग या वेबसाइट में महत्वपूर्ण पृष्ठे (About, Contact और Privacy Policy) हैं?
- क्या आपका ब्लॉग या वेबसाइट फ़ास्ट लोडिंग है?
- क्या आपके ब्लॉग या वेबसाइट में कोई Copied Content तो नहीं है?
इन सभी प्रश्नो को पढ़ने के बाद अब तक आपको पता चल गया होगा कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट एडसेंस के लिए Eligible है या नहीं।
Note: अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में किसी और Ad Network या Affliate Links लगाए हुए है तो सबसे पहले उन Links या Ads को हटा दे उसके बाद ही अपने Site को Approval के लिए Google से Request करे।
Conclusion at AdSense Approval Kaise Kare?
गूगल एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड कैसे करे: दोस्तों कैसा लगा हमारा ये Article (How To Get Google AdSense Approval In 1 Minute) Comment करके हमें बताये। और अगर Article अच्छा लगा हो तो दोस्तों को भी Suggest करे।
दोस्तों अगर आपको Blogging (AdSense Approval Kaise Kare 2020) करने में कोई Problem होती है तो आप हमसे Comment करके जरूर पूछे।
Post Ending – AdSense Account Approved Kaise Kare?, गूगल एडसेंस Account एप्रूव्ड कैसे करे?
___Thanks For Visiting.
Bán clone,mua bán các loại clone giá rẻ,bán acc Gmail,Hotmail,Yahoo và Link BM(business).
I can’t understand your language.
AdSense Approval ke liye traffic aana zaroori nahi ?
Just aap bilkul sahi bol rahe ho.
Lekin Bina traffic ke aap AdSense ka karoge Kya?