Authenticator App Kya Hai: यह एक बहुत ही अच्छी Service है जिसे आप Extra Security के लिए Use कर सकते हैं। Instagram, Facebook, Google, etc. या फिर आपके जितने भी Online Accounts है उनमे आप इस Service का Use करके खुद को Hackers या Spammers से बचा सकते हैं। ऐसे में अगर आपका Password भी Leak हो जाता है फिर भी कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, कैसे? ये जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े। – Google Authenticator Kya Hai?
इसे भी पढ़ें:- Facebook Two-Factor Authentication कैसे Enable करे?
Table of Contents
Authenticator App Kya Hai?
जब आप किसी Account को Login करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास उस Account का ID और Password होना चाहिए जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से उस Account को Access कर सकते है। लेकिन अगर उस Account में Authenticator Set Up कर दिया जाये तो उस Account को Login को Login करने के लिए सिर्फ ID और Password नहीं चाहिए अब आपको एक Security Key या Authentication Code चाहिए जो आपसे Password के तुरंत बाद पूछा जायेगा।
यह एक App है जंहा से आपको Authentication Code या Security Key मिलेगा, Password Enter करने के बाद जब आप Authentication Code या Security Key Enter करेंगे तो आप Verify हो जायेंगे और अपने Account को Access करने में सक्षम रहेंगे।
Best Authenticator App 2022 (Kya Hai?)
वैसे तो आपको Internet पर बहुत से Authenticator मिल जायेंगे लेकिन मै यंहा पे आपको Top 3 Authenticators के बारे में बताने वाला हु जो सच में Best हैं।
#1 Twilio Authy (My Recommendation)
यह एक बहुत अच्छा Authenticator मै Personally इसे काफी समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ। इसका UI (User Interface) बहुत Simple है और इसमें आपको Backup Option मिल जाते हैं। इसमें आपके सारे Accounts Server पर store होते हैं जब आप अपने Phone Number से किसी Device में Login करते हैं तो वंहा पर आपको आपके सारे Accounts दिखने लग जायेंगे।
Note:- Twilio Authy App को आप एक साथ एक से ज्यादा Devices में Login कर सकते हैं जो इसकी एक खास बात है।
#2 Google Authenticator
यह भी बहुत ही बढ़िया Authenticator App है और Google का है तो जाहिर है इसका UI (User Interface) अच्छा ही होगा। और मैंने इस Authenticator App को Use भी किया है ये सच में एक Better Option हो सकता है आपके लिए अगर आप एक Simple Interface वाला Authenticator App खोज रहे है।
#3 Microsoft Authenticator
यह भी एक बढ़िया Authenticator App है। इसका भी Interface काफी Simple है। इस App को मैंने ज्यादा Use नहीं किया है तो ज्यादा तो नहीं बता सकता इसके बारे में लेकिन इतना पता है यह एक बढ़िया Authenticator है।
*Important*
ये तीनो ही काफी बढ़िया Authenticators है आप इनमे से कोई भी Use कर सकते है लेकिन मै आपको Twilio Authy Recommend करूँगा क्योंकि मेरे अनुशार Twilio Authy ज्यादा अच्छा Authenticator है अन्य Authenticators से। यंहा पर आपको Security से सम्बंधित Tension लेने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि ये तीनो ही Trusted Services हैं।
Twilio Authy Authenticator App Kaise Setup Kare?
जैसा की मैंने आपको बतया की आप Authenticator App को लगभग सभी Accounts में लगा सकतें हैं। तो आपको Facebook Account को Authenticator App से Link करने का Process बता देता हूँ। – Facebook Account Hack Hone Se Kaise Bachaye?
Conclusion
अगर आपको ये आर्टिकल (Authenticator App Kya Hai) अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और अगर Authenticator App से Related कोई शवाल हो तो आप Comment Box में पूछ सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे