Blogger Me Theme Kaise Upload Kare: हेलो दोस्तों , Blogger me Template Kaise Upload kare? आज हम लोग इसी टॉपिक पर बात करने वाले है। और ब्लॉग में थीम क्यों अपलोड करे इस टॉपिक को भी जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
ब्लॉगर में थीम कैसे अपलोड करे उससे पहले लिंक पर क्लिक करके इस टेम्पलेट को डाउनलोड करे – “ब्लॉगर थीम डाउनलोड“.
Read Also – Blog / Website Me Free Domain Name Kaise Lagaye | Hindi
Table of Contents
Blog Me Theme Kyon Upload Kare?
- Blog में एक अच्छा थीम लगाने से Blog अच्छा दिखने लगता है। जिससे उपयोगकर्ता का Interest बढ़ता है।
- Blog में थीम लगाने से ब्लॉग के Fonts और Interface Clear हो जाता है। जिससे हमारे Blog का Readability Score बढ़ता है।
- अपने ब्लॉग पर अच्छा थीम लगाने से ब्लॉग का SEO Score भी बढ़ता है। बेहतर SEO के लिए आपको अपने Blog पर SEO Friendly Articles लिखने होंगे।
- ब्लॉग पर अच्छा थीम लगाने से AdSense के Approval chances भी बढ़ जाते जाते है। (AdSense Approval Kaise Kare)
Download Free Blogger Themes / Templates
अगर आपको कोई दूसरा ब्लॉगर थीम डाउनलोड करना है तो सबसे पहले Google Search Box में “Gooyaabi Templates” लिखे और Search करे। अब Google पर आये पहले Link को Open करे।
Note:- आप जो भी Blogger Theme या Template Download करेंगे तो वह .zip या .rar File होगा। अब आपको Extract करके इसमें से एक XML File निकाल लेना है।
Kisi Bhi .zip / .rar File Ko Kaise Extract Kare?
.zip फाइल को कैसे Extract करे? (ब्लॉगर में टेम्पलेट कैसे अपलोड करे)
किसी भी .zip फाइल को Extract करने के लिए सबसे पहले उस फ़ाइल पर Right Click करे और Extract all पर क्लिक करे। Extract होने के बाद उसमे एक .xml फाइल होगा आपको इसी फ़ाइल को ब्लॉगर में अपलोड करना है।
.rar फाइल को कैसे Extract करे? (Blog Me Template Kaise Upload Kare)
- अगर आप किसी। .rar फाइल को Extract करना चाहते है तो सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे। अब Choose File पर क्लिक करे और उस फ़ाइल को अपलोड करे जिसे आप Extract करना चाहते है।
- जैसे ही आप फ़ाइल को अपलोड करेंगे आपके स्क्रीन पर Reset और Extract का Option दिखाई देने लग जायेगा। अब आपको Extract वाले Option पर क्लिक करना है – Blogger me Theme kaise upload kare?
- जैसे ही आप Extract के Option पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर उस .rar File के अंदर जितने भी Files होंगे वो दिखने लग जायेंगे, अब आपको .xml फाइल को Save कर लेना है – ब्लॉग में टेम्पलेट कैसे अपलोड करे?
Ab Ise Blogger Blog Me Kaise Upload Kare
Friends, अब तक आपने जाना कि एक अच्छा और Mobile Friendly Theme / Template kaise Download karte hai. चलिए अब जानते हैं कि Theme / Template ko kaise Upload karte hai?

Step 1. Theme Upload करने के लिए सबसे पहले अपने Blogger के Dasboard में जाये और Theme Section पर क्लिक करे। ( Blogger Template Upload )

Step 2. अब Image में बताये अनुशार 3 Dot पर क्लिक करे और फिर Restore पर क्लिक करे। ( Theme Kaise Upload Kare )

Step 3. Restore पर क्लिक करने के बाद Screen पर Upload और Cancel ये दो Option दिखाई देंगे आपको Upload पर क्लिक करके अपने .xml File को Upload कर लेना है।
Note: अब आपके Blog में Theme अपलोड हो चूका है आप चाहे तो अपने Blog को Preview करके देख सकते हैं।
Conclusion ( Blogger Me Theme Kaise Upload Kare )
अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी हो या आपके लिए Helpfull रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे। ( Blogger Me Template Kaise Upload Kare )
___ Thanks for your visit.
प्रातिक्रिया दे