Computer Me Hindi Typing Kaise Kare या Computer Me English Keyboard Se Hindi Typing: बहुत से लोग अपने Computer या Laptop में Hindi Typing करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें इसका पूरा तरीका नहीं मालूम होता है जिसके वजह से वो Hindi Typing नहीं कर पाते हैं।
Hello Friends, मेरा नाम है Sandeep और आज मै आपको बताने वाला हूँ, कंप्यूटर में इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करे? इसकी जरुरत सबसे ज्यादा ऐसे Bloggers को पड़ती है जो Hindi पोस्ट लिखते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Hindi Typing Kaise Kare?
Table of Contents
Table of Contents
Computer Me English Keyboard Se Hindi Typing Kaise Kare?
Computer में English Keyboard से Hindi Typing करना बहुत आसान है उसके लिए बस आपको एक टूल का उपयोग करना है। उस टूल का नाम है Google Input Tools, यह एक Google का Tool है। यह Google Translate से Data लेकर काम करता है। तो चलिए जान लेते हैं कि Google Input Tools से Hindi Typing कैसे करे?
Google Input Tools से Hindi Typing कैसे करे?
अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तब तो ठीक है लेकिन अगर आप किसी और Browser का उपयोग करते हैं तो आपको Google Chrome का इस्तेमाल करना है तभी आप अपने Computer या Laptop में English Keyboard से Hindi Typing कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए आपको एक Google Chrome Extension Install करना पड़ेगा जिसका नाम है Google Input Tools, इसको Install करने के बाद आप अपने Computer में English Keyboard से Hindi Typing कर सकते हैं।
Step #1: तो अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले Google में सर्च करे ये कीवर्ड “Google Input Tools” सर्च करे।
Step #2: अब चित्र में बताये अनुशार On Chrome लिंक पर क्लिक करे।
Step #3: अब Download Chrome Extension पर क्लिक करे।
Step #4: अब Add to Chrome बटन पर क्लिक करे। अब एक Pop – up Window खुलेगा इसमें आपको Add Extension पर क्लिक करना है।
Step #5: अब लगभग 10 सेकंड तक प्रतीक्षा करे जब तक कि Extension Install न हो जाये।

Step #6: अब ऊपर चित्र में बताये अनुशार Chrome Extension Icon पर क्लिक करे।

Step #7: जैसे ही आप Extension Icon पर क्लिक करेंगे आपके सभी Extension दिखने लग जायेंगे। आपको Google Input Tools के सामने 3 डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करना है और फिर Options पर क्लिक करना है।

Step #8: अब आपको उस भाषा का चुनाव करना है जिस भाषा को आप अपने English Keyboard से लिखना चाहते हैं। आपको उसी भाषा पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको एक Arrow का Icon दिखने लगेगा आपको इसी Icon पर क्लिक करना है।
Step #9: अब सबसे पहले Extension बटन पर क्लिक करे। अब Google Input Tools पर क्लिक करे और अब “अ हिंदी ” पर क्लिक करे।
Congratulations!
अब आप Hindi Typing कर सकते हैं अब आप जंहा भी हिंदी लिखना चाहते हैं आप वंहा लिख सकते हैं। जब आप कुछ लिखेंगे तो एक List आ जायेगा आपको इस List को Ignore करना है बस आप लिख कर Spacebar दबाते जाएँ आप देखेंगे कि आप जो English Word लिख रहे हैं वो Hindi में Type होता रहेगा।
Note
- ये तरीका सिर्फ Chrome Browser पर ही काम करेगा। मतलब आप इसका इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन काम करने में कर सकते हैं।
- ये Tool Google Chrome में URL Section (जंहा Url लिखा जाता है) में काम नहीं करता है।
Conclusion
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare, आपको हमारा ये आर्टिकल कैसे लगा Comment करके जरूर बताये अगर आपको ये जानकारी (Computer Me English Keyboard Se Hindi Typing) पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करे। हमारे ब्लॉग, MDW विजिट करने के लिए आप धन्यवाद् !
प्रातिक्रिया दे