Blogger Me Contact us Page Kaise Banaye: ब्लॉगर ब्लॉग के लिए Contact पेज बनाना लोगो के लिए अब एक परेशानी बन चुकी है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि Contact us Page Kaise Banaye आज हम लोग इसी टॉपिक पर बात करेेंगे। (About Us Page Kaise Banaye)
Blog Me Contact Form Kaise Banaye: हेलो फ्रेंड्स आपका हमारे ब्लॉग My Desired Way में स्वागत है। किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में Contact us पेज बनाने से पहले हम (Contact Page क्या है और यह ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है) इन चीजों को जानेंगे।
ये एक Google Form है जो बहुत ही Attractive और Unique होता है। मै खुद अपनी सभी Blogs में इसी Contact Form का उपयोग करता हूँ। आप चाहे तो मेरे इस वाले Website पर इसका “Preview” देख सकते है।
Table of Contents
Table of Contents
Contact us Page Kya Hai Aur Ise Kaise Banaye?
Contact Page किसी ब्लॉग या वेबसाइट के मुख्य Pages में से एक है। अगर आप अपने ब्लॉग में Google AdSense Approval चाहते है तो आप अपने ब्लॉग में Contact Page जरूर बनाये क्योंकि बिना इसके आप AdSense Account Approve नहीं करा सकते हैं।
अभी पढ़े: Contact Page बनाकर AdSense Approval कैसे करे?
Contact Page एक ऐसा पेज है जिसकी मदद से कोई भी यूजर आपसे सीधे Contact कर सकता है। और आपके ब्लॉग से समबन्धित उसको जो परेशानी हो रही है उसको शेयर कर सकता है।
Contact us Page Kyon Jaruri Hai?
जब भी किसी ब्लॉग में Visit करते हैं और वंहा पर आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों को समझने में दिक्कत होती है। तो आपको लगता है की यार अब क्या करूँ। ऐसे में आप उस ब्लॉग के Owner से Contact us Page के माध्यम से Contact कर सकते है।
और उनसे Mail के जरिये बात करके उस जानकारी के बारे में पूछ सकते है जंहा पर भी आपको समझने में दिक्कत आ रही थी – ब्लॉगर में Contact us Page कैसे बनाये?
Blog Me Contact us Page Kaise Banaye?
अगर आप अपने Blogger या WordPress ब्लॉग के लिए एक अच्छा Contact us Page बनाना चाहते है तो निचे दिए गए Steps को फॉलो करे। ध्यान रहे कि आप सभी Steps को ध्यान से पढ़ने के बाद ही इसको करना शुरू करे। आप चाहे तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करके Contact Form का Preview कर सकतें है।
Google Drive को Open करे और Contact Page Banaye?

Step #1: सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके https://drive.google.com/ Google Drive को Open करे। अब “My Drive” वाले बटन पर क्लिक करे और चित्र के अनुशार नेविगेट करके “Blank Form” वाले ऑप्शन को खोले।

Step #2: जैसे ही आप “Blank Form” को Open करेंगे आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आ जायेगा। निचे बताये अनुशार इसमें परिवर्तन करे। – Blogger Me Contact Form Kaise Banaye?

Step #3: सबसे पहले Form Type (Multiple choice) में परिवर्तन करके “Short answer” करे। – Blogger Me Contact Form Kaise Banaye?

Step #4: अब Highlighted सेक्शन पर दो बार क्लिक करके इसे तीन बना ले। अब इसे तीन बना लेने के बाद हमें Questions का Naming करना है। – Blogger Me Contact Form Kaise Banaye?
Contact Form Ke Questions Ka Naming Kare?

Step #1: सबसे पहले Contact Form को एक Title दे। Example: Contact, Contact us, Contact Me, etc. Title देने के लिए “Untitled form” पर क्लिक करे और अपना मनचाहा Title लिखे। – Blogger Contact Form Script.

Step #2: अब Questions को Rename करके चित्र में बताये अनुशार Questions के Names लिखे। जैसे ही आप Names को लिख देंगे आपका Contact Form बनकर तैयार हो जायेगा। लेकिंन अभी आपको ये Contact Form वाले Window को क्लोज नहीं करना है।
Blogger Contact Form Script
अब आपने अभी जो Contact Form बनाया है इसको Blogger में लगाने के लिए आपको अपने Contact Form को Blogger Contact Form Script में बदलना होगा। चलिए देखते हैं।

अपने Contact Form को Blogger Contact Form Script में बदलने के लिए Contact Form वाले Window में जाये। Corner में दिए हुए “Send” बटन पर क्लिक करे। – Free Contact Form HTML. (Contact us Page Kaise Banaye)

जैसे ही आप Send बटन पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर एक Pop-up Window Open होगा। अब चित्र में बताये गए Icon पर क्लिक करे।

अब Copy बटन पर क्लिक करके दिए गए Script को Copy कर ले। और निचे बताये अनुशार इसे अपने ब्लॉग में लगा ले।
Blogger Contact Form Script Se Contact Us Page Kaise Banaye?
- सबसे पहले Blogger या WordPress के Dashboard को Open करे।
- अब Pages Section में जाएँ और Add New (Blogger Users निचे दिए Plus आइकॉन वाले बटन) पर क्लिक करे।
- अब अपने Contact Page का Title लिखे।
- अब Code Editor (Blogger में HTML View) को Open करे और जो Script आपने Copy किया था उसे यंहा Paste करे।
- ध्यान रहे, Script Paste करने के बाद Post को Publish करना न भूलें। वरना आपका मेहनत बर्बाद हो जायेगा।
अब आप सोच रहे होंगे कि जो आपसे Contact करेगा तो आपको पता कैसे चलेगा। निचे कि Heading पढ़े।
Contact Form Ke Responses Ko Kaise Dekhe?

अगर आप ये देखना चाहते हैं कि किसने – किसने उस Contact Form को Fill किया है तो सबसे पहले Google Drive को Open करे। अब पहले File (Untitled Form) को Double क्लिक करके Open करे।

आप Image में देख सकते है कि मेरे Contact Form का एक Response आ चुका है। अभी मैंने Contact Form को Fill किया है आपको दिखाने के लिए।

जैसा कि आप देख सकते हैं जो भी आपसे Contact करेगा उसका Information आपको कुछ इस तरह से मिलेगा मतलब पहले Name फिर Email और फिर उसका Message मिलेगा। इस Screenshot में Message वाला Section नहीं आ पाया है।
Conclusion at Blogger Contact Form Script
Blogger Me Contact Form Kaise Banaye: दोस्तों आज की इस Article में मैंने आपको बताया कि How to create Contact Us Page in Blogger in Hindi. तो अगर आपको हमारा ये Tutorial अच्छा लगा हो या आपके किसी काम आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे। – Free Contact Form HTML.
अगर आप जानना चाहतें हैं कि About Us Page Kaise Banaye तो हमें Comment करके जरूर बताये। अगर आपको Blogging और SEO से सम्बंधित कोई भी जानकरी चाहिए तो वो भी हमें Comment करके बताये। – Contact Us Page Kaise Banaye?
___ Thanks for your visit.
प्रातिक्रिया दे