हर कोई चाहता है कि उसके Photos पर सबसे जायदा Likes मिले और अगर आप भी उनमे से एक हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। आज मै आपको बताऊंगा Facebook Par Like Kaise Badhaye और Facebook Par Like Badhane Ka Tarika.
अगर आप Facebook चलाते हैं तो आपने कभी देखा होगा या इस इस बात को Notice किया होगा कि “एक बन्दा है जो Facebook पर Photos Upload करता है और आप उससे अच्छा Photo Upload करते हैं फिर भी उस बन्दे के Photo पर आप से जयादा Likes आ जाते है।” भाई ये क्या हो रहा? आपका Photo तो उसके Photo से अच्छा था न? फिर भी Like नहीं आया।
मै बताता हूँ ये क्या हो रहा है। अगर कोई आपके Photo को Like करता है तो इसके दो कारण हो सकते हैं। पहला कारण – आप लोग एक दूसरे को अच्छे से जानते हो और दूसरा कारण – आपका Photo काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। अब चलिए समझते हैं कि आपको Like कैसे बढ़ाना है।
Table of Contents
Facebook Par Like Kaise Badhaye Mobile Se?
Facebook Par Like Badhane Ka Tarika – वैसे तो Facebook पर Likes बढ़ने के बहुत से तरीके हैं जिनकी मदद से 10000 तक के Likes पा सकते हैं लेकिन इस तरह के Likes से आपका Facebook Account Invalid Activity के कारण बंद किया जा सकता है।
इसलिए आज मै आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आपका Facebook Account भी Safe रहेगा और आपके Photos पर Likes भी मिलने लग जायेंगे।
Facebook Par Like Badhane Ka Tarika
अगर आपको जानना है कि फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये तो निचे दिए सभी Steps को ध्यान से देखे और Facebook पर ज्यादा Likes पाने के लिए इसे Follow करे।
Step 1. Add Friends (दोस्तों को जोड़े)
किसी भी Photo पर Likes आने के लिए जरुरी है की उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाया जाये। Facebook पर आपके जितने ही ज्यादा Friends होंगे आपकी Photo उतने ही ज्यादा लोगो तक पहुचेगी तो अगर आपके Facebook Account पर 5000 से कम Friends है तो सबसे पहले अपने Friends बढाकर 5000 पूरा करे। अगर आपके Friends पहले से ही 5000 से ज्यादा हैं तो आप इस Step को छोड़ दे।
Step 2. अब उनसे Likes लेना शुरू करें।
अगर आपके Facebook Account पर पर्याप्त Friends हैं और वो आपके Photos को Like नहीं करते हैं तो आप निचे दिए गए Steps को Follow करे। इन Steps के Follow करने के बाद आप देखेंगे कि धीरे – धीरे आपके सभी Friends आपके Photo को Like करने लग जायेंगे।
1. प्रतिदिन कम से कम 10 से 15 Facebook Posts को Like और Comment करे
यंहा पर मै आपको Like और Comment करने का ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे सामने वाला बंदा आपसे Impress हो जायेगा और आपके सभी Photos को Like और Comment करने लग जायेगा।
- ऐसे करे Like: सबसे पहले आपको अपने Phone में Facebook App को खोल लेना है। अब आपके स्क्रीन पर जो Picture दिखेगा Photo के अनुशार आपको उसको Like या Love का Reaction देना है।

- ऐसे करे Comment: आपको एक बन्दे के Pic पर ऊपर दिए गए Image के अनुशार 3 से 4 Comment करने है।
Note: अगर आप इसी तरह किसी बन्दे को Comment करना शुरू कर देंगे तो आप देखेंगे कि बहुत ही जल्दी आपके Photos पर Likes आने लग जयेन्गे।
Conclusion
दोस्तों अगर आपको ये Article (Facebook Par Like Kaise Badhaye in Hindi) अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और अगर आपको ये Article (FB Par Like Kaise Badhaye) अच्छा लगा हो तो हमें Comment करके जरूर बताये।
Well done your article on FB Likes Trick.
In your opinion, we all got to learn something or something.
Give us some help too. Thank you.
veri nice post
Hii
Love 💕 to