Facebook क्या है शायद आप इसे जानतें होंगे लेकिन अगर मै ये कहूं कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye या WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? तो शायद आपको अजीब लगे। लेकिन ये बिलकुल सच है। WhatsApp से पैसे कैसे कमाए, इसका तो मुझे पता नहीं लेकिन आज मै आपको बताने वाला हूँ कि Facebook से पैसे कैसे कमाए? जी हाँ मै बिलकुल सही बोल रहा हूँ।
अभी तक आपने Facebook का इस्तेमाल सिर्फ लोगों से Connect होने के लिए किया होगा। अगर बात Facebook की हो तो मुझे लगता है कि आपको Facebook पर Like, Comment और Share के शिवाय आपको और कुछ भी समझ नहीं आता होगा। अगर आप इस Article को पूरा पढ़ लिया तो इसका अंदाज़ा आपको बाद में लगेगा कि आपने किस Article को पढ़ लिया है।
आप शायद काफी समय से Facebook का इस्तेमाल कर रहें हैं। ऐसे में अगर आप Facebook को अच्छी तरह से नहीं जानतें है तो ये एक दुर्भाय की बात है। लेकिन आप घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि आज मै आपको बताऊंगा Facebook Se Paisa Kamane Ka Sahi Tarika. तो चलिए आज की इस Tutorial को शुरू करतें हैं।
Table of Contents
Table of Contents
Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?
सबसे पहले मै आपको बता देना चाहता हूँ कि पैसा कामना इतना आसान नहीं है फिर चाहे वो Facebook हो, Blogger हो, WordPress हो या YouTube हो। अगर आप पैसा कामना चाहते हैं तो आपको Hard Work (मेहनत) करना पड़ेगा। तो अगर आप ये सोच रहें है कि मुझे बिना मेहनत किये पैसे कामना है तो आप यंहा से Back जा सकते हैं। आपके लिए दुनिया में कोई Article नहीं है।
खैर मै मुद्दे (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए) पर आता हूँ। Facebook पर आप तीन तरीके से पैसे कमा सकतें है। लेकिन मै आपको फिर बताना चाहूंगा कि आपको मेहनत करना पड़ेगा। तो Facebook से पैसे कमाने के तीन तरीके निचे दिए गए हैं।
- Facebook पर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
- Facebook पर Page बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
- Facebook Watch पर Videos बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
तो ये हैं वो तीन तरीके जिनकी मदद से आप Facebook से पैसे कमा सकतें है। अगर आप सही काम करेंगे तो आप बहुत ही जल्दी Grow कर जायेंगे और Paise भी कमाने भी लग जायेंगे। निचे इन तरीकों को बारे में विस्तार से बताया गया है।
FB Par Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ? आजकल 30% से भी ज्यादा Marketers Affiliate Marketing से पैसे कमा रहें हैं। और Affiliate Marketing से अच्छी Income भी होती है। Affiliate Marketing में आपको Affiliate Products के Links को शेयर करना होता है।
ऐसे में जब कोई आपके द्वारा शेयर किये गए Link पर क्लिक करके उस Product को खरीद लेता है तो आपको उसका अच्छा खासा Commission मिल जाता है। मान लो आपने कोई 50 000 तक की कीमत वाले Product को Sell करा दिया।
तो आपको 2000 – 3000 रूपए तक का Commission मिल जायेगा। सोचो अगर आप महीने में ऐसे 10 Products भी Sell करा देते हो तो आपका महीने का कुल Income 20,000 – 30,000 कमा सकते हैं। जो कि आपके लिए अच्छा Income है।
लेकिन इसके लिए आपके पास Affiliate Marketing की पूरी जानकरी होनी चाहिए। तो इसके लिए मैंने पहले से ही Affiliate Marketing के ऊपर एक Separate Article लिख दिया है उसे पढ़कर आप Affiliate Marketing के बारे में बहुत कुछ जान जाओगे। उस आर्टिकल को पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करे।
ध्यान रखे इस जानकरी को पढ़ने के बाद अपना Affiliate Account जरूर बना ले। और उसमे से कुछ Products के Affiliate Link भी Copy करके Notepad में रख ले। फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?
अब ये करे
अब आपको facebook.com को Open करना है आप चाहे तो Facebook App को भी Open कर सकतें हैं। Facebook Open करने के बाद आपको Facebook पर एक Page बनाना है। आपको वंहा से किसी Product को Sell करना है। इसलिए आप उस Page का नाम भी उसी के अनुशार रखे। (exp: Cheap Products by Amazon)
मतलब आपको सभी चीजें इसके Relevant बनानी है। अब आपको इसमें Description, Cover Picture और Profile Picture लगा देनी है। अब सबसे पहले एक Affiliate Link Copy कर ले और उसे Page पर Post करे। अब इसमें अपने Friends को Invite करे।
अब इसमें रोज दो से तीन Post करे और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करते रहें। अगर आप इसको समझ गए और मेहनत करते रहे तो आप बहुत ही जल्द पैसे कमाने लग जायेंगे।
Facebook Par Page Banakar Paise Kaise Kamaye ?
क्या Facebook Page से पैसा कमाया जा सकता है? जी हाँ Facebook Page से पैसा कमाया जा सकता है। वो भी बिलकुल Legal तरीके से। दोस्तों आपने देखा होगा कि Facebook पर कुछ Pages बहुत Popular होतें हैं और उनके Million या उससे ज्यादा Followers होतें हैं।
ऐसे Pages लाखों में कमातें हैं। आप उन Pages को Open करके देख सकतें है कि उस Page पर किस तरह का Content दिया गया है। आप अगर Notice करेंगे तो आपको पता चलेगा कि उस Page पर कुछ Important जानकारी से भरे हुए कुछ Posts या videos पड़े होंगे।
और इन्ही Informative Content के बदौलत आज उस Page के Million में Followers हैं। – Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?
Facebook हमें एक Page का पैसा क्यों देता है ?
क्या आप Blogging के बारे में कुछ जानतें हैं ? मुझे पता है कि आप कहेंगे नहीं। कोई बात नहीं मै आपको बताता हूँ। तो आपका शवाल है कि Facebook आपको एक Page का पैसा क्यों देगा। Facebook के पास बहुत अधिक मात्रा में Advertisers हैं जो अपने Ads को Run करना चाहतें है।
तो ऐसे में अगर आपके Page के 10,000 Followers हैं तो आप अपने Facebook Page पर Ads को Run करा के पैसे कमा सकते हैं। और जब ये Ads आपके Page पर चलेंगे तो उससे Facebook को भी फायदा होता है। यही कारण है जो Facebook आपको आपके Page के लिए पैसे देता है।
अगले कुछ ही मिनट में लाखों कमाने वाला Facebook Page कैसे बनाये ?

सबसे पहले अपने Browser पर facebook.com Open करे। अब Plus Button पर क्लिक करके Page वाले Option पर क्लिक करे। अब सिम्पली आप Page का नाम और बाकि के Details को Fill करके एक Professional Looking Page बना ले।
Facebook Watch Se Paise Kaise Kamaye ?
आजकल बहुत से लोग Facebook Watch के माध्यम से अच्छा पैसा Earn कर रहे हैं। दरअसल Facebook Watch एक ऐसा Platform है जहाँ पर लोग Videos बनाकर पैसे कमाते हैं। तो अगर आप Vidoes बनाने में Interested हैं और आप इससे पैसे कामना चाहतें हैं तो आप Facebook Watch पर अपने Videos को डाल कर पैसे कमा सकते हैं।
Facebook Watch पर Videos Upload करने के पूरा Process
Facebook Watch पर अपने Videos को डालने के लिए आपको सबसे पहले एक Page बनाना होगा। जिस तरह YouTube में Videos को Upload करने के लिए YouTube Channel बनाना पड़ता है। और आपको उस Page में Video वाला Template लगाना पड़ेगा।
Facebook Page में Video Template ऐसे लगाए
- सबसे पहले अपने Facebook Page को Open करे।
- अब Sidebar से Page के Settings को Open करे।
- Settings को Open करने के बाद “Templates and Tabs” को Open करे।
- अब आपको सबसे ऊपर Current Template के बगल में Edit का Option दिख रहा होगा इस पर क्लिक करे।
- अब सबसे निचे आपको Video Page दिखाई देगा अब इस पर क्लिक करे।
- अब Apply Template पर क्लिक करे।
Apply Template पर क्लिक करने के कुछ ही देर बाद आपके Page में Video Template दिखने लग जायेगा। मतलब आपका Facebook Watch का Channel बन जायेगा। अब यंहा पर आप अपने Videos को Upload करे और फिर दोस्तों को अपने Page पर Invite करे।
ऐसे करके जब आपको Facebook Page के 10,000 Followers हो जायेंगे तो आप अपने Page पर Monetization Enable करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके Page के 10,000 Followers हो चुके हैं तो Facebook for Creators को Open करके आप अपने Facebook Watch वाले Page को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion
Facebook Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आपको हमारा ये Tutorial (Facebook से पैसे कैसे कमाए?) कैसे लगा ये हमें Comment में जरूर बताये और अगर ये Article अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करे। अगर आपको Internet से सम्बंधित कोई और जानकरी चाहिए तो इस Blog को अपना Blog समझ के आप हमें Comment कर सकते हैं। Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye ?
___ Thanks for your visit.
प्रातिक्रिया दे