Free Domain Name: Hello Friends, कैसे है आप, दोस्तों आप सब का हमारे Blog में एक बार फिर से स्वागत है। लेकिन आज मै आपको बताने वाला हूँ की Free Domain Name Registration मतलब आप अपने Blog / Website में Free Domain Name (Free Domain Name Kaise Kharide) कैसे लगा सकतें है।
दोस्तों अभी मैंने अपने Blog पर बताया था की “Rank without Free Website Domain” तो अगर आपने इस Article को नहीं पढ़ा तो अभी पढ़ लो और उसके बाद इसे पढ़ना। फ़िलहाल अभी के लिए मै आपको बता देता हूँ कि आप 100% Free Domains कैसे ख़रीद सकतें है।
क्योंकि जब तक आप अपने Blog में SEO Friendly Articles नहीं लिखेंगे, आपका Blog Rank नहीं करेगा फिर चाहे आप 1 लाख का Free Domain Name Registration कर लें। तो चलिए आपको बतातें है की Blog में Free Domain कैसे लगाया जा सकता है।
Table of Contents.
Table of Contents
Free Domain Name Registration.
Step #1: दोस्तों Freenom से Free Domain Name Registration करने के लिए सबसे पहले आपको Google पर Simply “freenom” Search कर देना है। उसके बाद आपको सबसे ऊपर Freenom की Website दिख रही होगी उसके Just निचे “Register a Free Domain” पर Click कर देना है।
Step #2: दोस्तों आपने “Register a New Domain” पर Click करते ही आपके Screen पर कुछ ऐसा Interface Show हो रहा होगा। आपको ऊपर जो Box दिख रहा है, उसमे आपको अपने Blogger Blog का Title डालना है।
जैसे मेरे Blogger Blog का Title है Own Helpline तो मै own helpline (Free Domain Name या Custom Domain Name) को Search करूँगा और फिर Check Availability Button पर Click कर दूंगा।
Step #3: Check Availability बटन पर Click करने के कुछ Second बाद आपके Screen पर 5 Free Domains Name की List Show होगी। इसमें से आपको जो भी Domain Name पसंद आये तो उस Free Domain के सामने Get it now! Button पर Click करे।
मुझे .tk Free Domain सही लग रहा है तो मै इस Free Domain (Totally Free Domain Name) के सामने वाले Get it now! Button पर Click करता हूँ।
Step #4: दोस्तों जैसे ही मैंने Get it now! Button पर Click किया Screen पर वो Free Domain Select हो जाता है और ऊपर Checkout का Option आ जाता है आपको उसी Option पर Click करना है।
Step 5 – 7
Step #5: दोस्तों इस Picture में आपको ऊपर Corner में एक 3 Months @ FREE का Option Show हो रहा होगा वंहा पर Click करके आपको 12 Months @ FREE वाला Option Select कर लेना है और फिर Continue Button पर Click कर देना है।
Step #6: Checkout के Option पर Click करने के बाद आपके Screen पर कुछ ऐसा Interface Show होगा इसमें आपको Sign Up करने को कहा जाएगा। मै आपको Recommend करूँगा की आप Google से Sign In करे तो मै Google से Sign In कर लेता हूँ।
Step #7: अब दोस्तों जैसे ही आप Google से Sign In कर लेते है आपके Screen पर कुछ ऐसा Interface आता है। दोस्तों इसमें आपको कुछ नहीं करना है।
Step #8: अब आपको अपना Gmail Open करना है और उसमे Freenom के नाम से एक Mail आया होगा। आपको उसी Mail को Open करके Verification Link पर Click कर देना है।
Step #9: दोस्तों अब आपका Free Domain Name Register हो चूका है दोस्तों मैंने 5 Free Domain Names पहले ही Register कर लिए थे इसलिए यंहा पर 6 Free Domain Names Show हो रहे है।
दोस्तों जो Free Domain Name मैंने अभी Register किया है वो सबसे निचे है, दोस्तों अब Free Domain Register हो गया है। अब चलिए आपको बताता हूँ की इसको अपने Blogger Blog पर कैसे लगाए।
Free Domain Name Registration Wala Domain Blog Me Kaise Lagaye?
Step #1: दोस्तो आपने Register किया है उसे अपने Blogger Blog में लगाने के लिए आपको अपने Blogger के Settings में जाना होगा और आपके Blog Address के ठीक निचे “+ Set up a third-party URL for your blog” का एक Option दिखाई दे रहा होगा।
आपको इसी Option पर Click कर देना है। (अगर आप Blog में Free Domain Name लगाना चाहतें हैं तो आपको इन Steps को Follow करने होंगे)
Step #2: जैसे ही आप “+ Set up a third-party URL for your blog” इस Option पर Click करते है तब आपके सामने कुछ इस तरह का Interface आता है अब इसमें ऊपर जो Box है उसमे आपको अपने Free Domain Name का Address लिखना है जो आपने Freenom से Register किया था।
ध्यान रखे: Domain Name का Address हमेशा www. के साथ ही लिखे वरना आप Domain Name नहीं Set Up कर पाएंगे। अपना Domain Name का Address लिखने के बाद आपको Simply Save Button पर Click कर देना है।
Step #3: Domain Name के DNS में Records Add करने के लिए निचे Google और Facebook का Option आ रहा है आपने जिस Account से भी Sign In किया था उससे Sign In कर ले।
Step #4: दोस्तों Sign In करते ही आपको आपके Screen पर कुछ इस तरह का Interface आ जाएगा अब आपको Services पर Click करके My Domains पर Click करना है।
Step #5: अब आपने जितने भी Domain Names Registration किये होंगे वो सभी Domain Names आपको आपके स्क्रीन पर शो होने लगेंगे अब आपको जो Domain Name अपने Blog पर लगाना है उस Domain के सामने वाले “Manage Domain” पर क्लिक करें।
Step #6: जैसे ही आप “Manage Domain” पर Click करते है ऊपर Managing <YOUR DOMAIN> लिखकर आ जाता है, अब आपको Simply “Manage Freenom DNS” वाले Option पर Click कर देना है।
Step 7 – 12
Step #7: दोस्तों जैसे ही आप “Manage Freenom DNS” वाले Option पर Click करते है आपके Screen पर कुछ ऐसा Interface Show होता है अब इसमें निचे एक “+ More Records” का Option दिखाई दे रहा होगा आपको इस पर Click करके 6 Records बना लेने है।
Step #8: (Free Domain Name Registration) दोस्तों मैंने “+ More Records” पर क्लिक करके 6 Records बना लिए है अब आप ऊपर के 2 Records के “A” Button पर Click करके “CNAME” Select कर लें।
Step #9: दोस्तों मैंने ऊपर के 2 Records को “CNAME” कर लिए हैं। बस इसी तरह आपको भी ऊपर के 2 Records को “CNAME” कर लेना है।
Step #10: दोस्तों अब आपको फिर से में जाना है और जो ऊपर के Codes है उसको “CNAME” में Paste करना है। किसी भी Custom Domain या Free Domain Name को लगाने के लिए इन कोड्स को पेस्ट करने होतें है।
Step #11: दोस्तों “CNAME” में लेने के बाद आपको सिम्पली बाकि के 4 Records में निचे दिए गए ये 4 Codes Paste कर ले और दोस्तों ये 4 Codes जो मै निचे दिया हूँ इसको केवल एक ही तरफ Paste करना है जिस तरफ Delete का Option आ रहा है।
216.239.32.21 | A Records | |
216.239.34.21 | A Records | |
216.239.36.21 | A Records | |
216.239.38.21 | A Records |
दोस्तों आपको ये 4 Codes “A” Records में Paste करके Save Changes पर Click कर देना है।
Step #12: दोस्तों अब जो सबसे अंतिम काम है वो ये है की आपको फिर से अपने Blogger में जाना है और Save Button पर Click करके Save कर देना है।
Conclusion at Free Domain Name Registration.
Totally Free Domain Name: दोस्तों उम्मीद है की आपको Blog में Free Domain Name (Free Domain Name Registration) लगाना आ चूका होगा। अगर आपको Domain (Free Domains For Life) लगाने में कोई Problem है तो हमसे Comment में बताये। [Godaddy Free Domain]
Post Ending – Free Domain Name Registration / Free Domain Name Kaise Kharide?
___Thanks For Visiting.