Google Account Kaise Banaye: वर्तमान समय में Mobile तो सभी के पास होता है लेकिन उनमे से बहुत से लोग फ़ोन में गूगल अकाउंट कैसे बनाये? इस शवाल को लेकर काफी परेशान रहते हैं।
दोस्तों जंहा तक मुझे पता है कि एक एंड्राइड फ़ोन बिना Google Account, अधूरा होता है। जब तक आप उसमे Google Account नहीं लगते तब तक आप Playstore और Google की बहुत सी सेवाओं (Products) का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
- Google Chrome
- Google Drive
- Google Play Store
- Blogger
- Google Sheets
- Google Docs
- Google Slides
- Google Photos
- Google Assistant
- Google Maps
- Google Translate
- Google Analytics
- Google Search Console
- YouTube
- Gmail
- AdSense
- Android Auto
- Google Earth
- Google Cast
- Google Chat
- Google Fit
- Google One
- Google Store
- Google Express
- Google Duo
- Google Play Games
- Google Street View
लेकिन अब डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि Mobile Me Google Account Kaise Banaye उसकी पूरी जानकारी मै इस आर्टिकल में देने वाला हूँ जो आपको काफी काम आने वाला है। चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Table of Contents
Google Account Kya Hai?
गूगल अकाउंट क्या है: Google Account एक Google User की Identity (पहचान) है। जो Google की Services का उपयोग करने के लिए आवश्यक है। अगर आपके पास एक Google Account है तो आप बड़े आसानी से गूगल के Services को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google के ज्यादा से ज्यादा Services फ्री होतें हैं। Google एक Trusted Company है। आपके जानकरी के लिए आपको बताना चाहूंगा कि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है। – Google Account Kaise Banaye?
Google Account Ka Password Kya Hai?
सभी Google Account की सुरक्षा के लिए उसमे एक “Google Account Ka Password” सेट करना पड़ता है। जिससे आप डाटा सुरक्षित रहता है और कोई यह नहीं जान पता है कि आप Google पर क्या सर्च करते हैं। मतलब कोई उपयोग करता आपके Google Activity को बिना Password के नहीं देख सकता है।
उदहारण के लिए मान लो आपने गूगल पर कुछ ऐसा सर्च किया जिसे आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हो तो Google Account Ka Password स्ट्रांग बनाये। अगर आपको Strong Password बनाना नहीं आता है तो निचे दिए steps को Follow करे।
- Strong Password कम से कम 8 Digit का बनाये।
- इसमें एक या उससे अधिक Capital Letter (जैसे: A,D,C, आदि) होना चाहिए।
- इसमें एक या उससे अधिक Small Letters (जैस: a, d, c,आदि) होने चाहिए।
- कम से कम एक Special Character (जैसे: @, #, $, &, आदि) का इस्तेमाल करे।
- कम से कम एक या उससे अधिक Numbers (जैसे: 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, आदि) होने चाहिए।
Note: आपका Password हमेशा Strong होना चाहिये इसलिए इन Tips को Follow करे। इस Bracket में Strong Passwords के कुछ उदहारण दिए गए हैं। (Strong Passwords: Example#123, Example123$, etc.)
Google Account Ke Fayde
- Google का 15 GB Cloud Storage फ्री मिलता है जिसको आप Google Photos की मदद से अपने Photos और Videos को अपलोड कर उपयोग कर सकते हैं।
- बहुत से Online Services या Mobile App में Google Account (Google Account कैसे बनाये) के माध्यम से जल्दी से Sign up किया जा सकता है।
- Google Account की मदद से Passwords (Browsing करते समय यदि आप कंही पर Account बना लेते है तो Google उसका Username और Password Save कर लेता है और जब आप उस Website पर दोबारा Login करते है तो Google Automatically वंहा पर Username और Password लिख देता है।) को Save किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े: किसी भी मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े?
Mobile Me Google Account Kaise Banaye?
Step #1: सबसे पहले अपने Phone के Setting को Open करे और सर्च बॉक्स में “Accounts” सर्च करे।
Step #2: जैसे ही आप “Accounts” सर्च करेंगे तब आपको Account का एक Option Show होने लगेगा आपको इसी Option पर क्लिक कर देना है।
Step #3: Accounts पर क्लिक करने के बाद आपके Phone में जितने भी Accounts होंगे उन सभी Accounts का List Open हो जायेगा अब आपको सबसे निचे जाना है और “Add Account” पर क्लिक करना है।
Step #4: Add Account पर क्लिक करने के बाद आपको Google (गूगल अकाउंट कैसे बनाये) के Option पर क्लिक कर देना है।
Step #4: अब आपके Phone में कुछ सेकण्ड्स तक Checking info… करके एक Loader चलेगा इसके बाद आपको निचे “Create Account” (Create Google Account) के Option पर क्लिक करना है।
Step #5: जैसे ही आप Create Account वाले Option पर क्लिक करेंगे आपके Screen पर कुछ इस तरह का Interface शो होने लगेगा। अब अपना First और Last Name लिखे और Next बटन पर क्लिक करे।
Step #6: जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेंगे। अब आपको अपने Google Account का Username (जो @gmail.com से पहले रहता है) बनाना है Google Account Ka Username Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी निचे पढ़े।
Google Account Username Kaise Banaye?
Google दुनिया में कितना उपयोग किया जाता है, मुझे नहीं लगता है कि आपको ये बताने की कोई जरुरत है। और जितने भी Google User है उन सबके पास एक या उससे भी अधिक Google Accounts होतें हैं।
और दुनिया में Google Accounts का इतना ज्यादा उपयोग होने के कारण काफ़ी Usernames पहले से ही किसी और ने Register किये होते है। जिसके कारण Google Account का Username बनाने में समस्या होती है।
ऐसे बनाये Google Account Username चुटकी में
Google Account का Username बनाने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए सूत्र के अनुशार Username बनाये।
सूत्र – FLN + 2DN + 1A
FLN = First और Last Name (rohansingh)
2DN = 2 Digit Number (55)
1A = 1 Alphabate (a)
इसका मतलब Username = rohansingh55a मतलब Gmail = rohansingh55a@gmail.com होगा।
अब जैसे ही आप अपना Username बना लेंगे उसके बाद आपको अपना Date of Birth और Password Fill करके अपने Google Account बना सकते है।
आप चाहे तो कोई Phone Number और Email Address भी Fill कर सकते है लेकिन बिना इसके भी आप अपना Google Account (Gmail Kaise Banaye) बना सकते है।
Google Account Ko Secure Kaise Kare?
अगर आप किसी गूगल अकाउंट (Email Kaise Banaye) को Secure करना चाहते है तो आपको उस अकाउंट में Two-Step Verification को चालू करना पड़ेगा।
Two-Step Verification एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से जब कोई Unknown User किसी Unknown Device से आपके Google Account को Access करने की कोशिश करता है।
तब वह क्यों न ही आपके Google Account का Password जनता हो लेकिन वह आपके Google Account में Login नहीं हो सकता है। अगर फिर भी वह Login करना चाहता है तो उसे आपके Phone Number पर आया हुआ एक OTP देना पड़ेगा।
Note: OTP उसी नंबर पर आता है जिस Number को Two-Step Verification के Setup के दौरान दिया जाता है। (#Google Account Kaise Banaye)
Google Account Me Two-Step Verification Kaise On Kare?
अगर आप अपने Google Account और activity को Extra Security प्रदान करना चाहतें हैं तो आप Two-Step Verification के माध्यम से अपने Google Account में Extra Security Provide करा सकतें हैं। अपने गूगल अकाउंट में Extra Security के लिए निचे दिए गए नियमों का पालन करे।
- सबसे पहले https://myaccount.google.com/ पर जाएँ और Security पर क्लिक करे जो दाहिने तरफ दिया गया है।
- जैसे ही आप Security पर क्लिक करेंगे, अब आपको थोड़ा सा निचे जाना है निचे जाने के बाद आपको Two-Step Verification का Option दिखने लग जायेगा।
- अब आपको Two-Step Verification वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे के Steps को फॉलो करके Two-Step Verification को चालू कर लेना है।
Two-Step Verification या Google Account Security से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए, अभी पढ़े: WhatsApp Two-Step Verification Kaise Kare.
Google Account Kaise Banaye Laptop Me?
Laptop Me Google Account Kaise Banaye: अगर आप किसी Laptop या Computer में Google Account (Laptop Me Gmail ID Kaise Banaye) बनाना चाहते है तो निचे दिए Steps को Follow करे।
Total Time: 5 minutes
Open Browser
Google Account बनाने के लिए Laptop में Browser को Open करे और ऐसे बनाये Google Account.
Open Incognito Window
अब अपने Browser में Incognito Window Open करे।
Open Google
अब Incognito Window में “google.com” लिखे और Enter Press करे।
Click Sign In
Google को Open करने के बाद आपको Corner में एक “Sign In” का Button दिखेगा आप इसी Button पर क्लिक करे।
Click Create Account
अब निचे Next Button के बगल में “Create Account” के नाम से एक लिंक दिख रहा होगा इसी लिंक पर क्लिक करे।
Enter Your Details
अब अपना First Name, Last Name, Username और Password लिखकर Next करे।
Enter Your DOB & Gender
अब अपना जन्मतिथि और लिंग चुनकर Next कर दे। जैसे ही Next करते है आपका गूगल Account बनकर तैयार हो जायेगा।
Conclusion at Google Account Kaise Banaye?
Google अकाउंट कैसे बनाये: अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो या आपके लिए सहयातमंद रहा हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर Share करे – जीमेल कैसे बनाये? और इसी तरह के Articles को पढ़ने के लिए हमरे Newsletter को Subscribe जरूर करे।
और अगर आपको अपना Google Account बनाने में या इंटरनेट से समबन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप “support@mydesiredway.com” हमें मेल कर सकते है – जीमेल id कैसे बनाये?
#Mobile Me Google Account Kaise Banaye#
तो यार अगर अभी तक आप यंहा रुके हैं तो मै आपको एक और जानकरी दे ही देता हूँ। तो मै आपको Google के एक ऐसे Product के बारे में बताता हूँ जिसका उपयोग बहुत ही ज्यादा किया जाता है। तो उस Product का नाम है Google Drive.
Google Drive में हम अपने किसी भी Files को Upload कर के सुरक्षित रख सकते हैं। गूगल ड्राइव में आपको 15GB का फ्री Space दिया जाता है। जिसमे आप अपने Photos और Files को Store कर सकतें हैं। अगर आपके Phone में Jagah कम है तो आप अपने Files को Google Drive पर Upload कर सकते हैं। Google Drive के बारे में अधिक जानकारी के लिए यंहा Click करे।
___ Thanks For Your Visit.
प्रातिक्रिया दे