Google Drive Kaise Use Kare: दोस्तों आप किसी भी Android मोबाइल को उठाकर देख सकतें हैं कि उसमे Google Drive पहले से ही Installed होता है। ऐसे में कभी न तो कभी आपके दिमाग में ये शवाल जरूर आया होगा कि Google Drive Kya Hai? क्या भाई आज के ज़माने में रह के आप Google Drive के बारे में नहीं जानते? कोई बात नहीं है बस आप इस Article को पूरा पढ़ो।
दोस्तों Google Drive कोई ऐसा वैसा App नहीं है आप इसको बिलकुल हल्के में मत लेना। बहुत से लोग Google Drive के बारे में कुछ जानतें ही नहीं। और आज जब आप Google Drive के बारे में जानोगे तो आप खुद ही Google Drive को इस्तेमाल करने लग जाओगे।
Hello दोस्तों मेरा नाम है Sandeep और आज की इस Tutorial के बाद आप Expert बन जाओगे। क्योंकि Google Drive से सम्बंधित जितने भी आपके Doubts हैं। वो आज Clear हो जायेंगे। तो शुरू करतें है आज का Tutorial.
Table of Contents
Table of Contents
Google Drive Kya Hai Kaise Use Kare?
गूगल ड्राइव क्या है?: Google Drive को आप Online File Manager समझ सकतें है। इसमें आप अपने Photos (Google Photos Kya Hai), Videos या फिर किसी भी प्रकार की Files को Store करके रख सकतें हैं। इसकी Storage Capacity 15GB (GB मतलब Giga Byte) होती है।
मतलब आप Google Drive में 15GB तक Photos और Videos को रख सकतें हैं। अगर आप ये सोच रहें होंगे कि क्या Google Drive Safe है। तो मै आपको बताना चाहता हूँ कि गूगल ड्राइव आपके मोबाइल से ज्यादा Safe है। आप अपने किसी भी Photos को इसमें बिना किसी डर के रख सकतें हैं।
अगर आप अभी भी ये सोच रहें है कि क्या कोई गूगल ड्राइव से आपकी Photos या किसी File को देख सकता हैं। तो मै आपको बताना चाहता हूँ कि Google आपके Files को Google Drive में Encrypted रखता है। मतलब Google आपके Files को खुद भी नहीं देखता है।
अब गूगल ड्राइव आपको Use करना चाहिए या नहीं? इसका पता आपको Google Drive के फायदे जानकर होंगे। तो चलिए सबसे पहले गूगल ड्राइव के फायदे को जानतें हैं। उसके बाद हम जानेंगे कि गूगल ड्राइव कैसे Use करे।
Google Drive Ke Fayde
Mobile Phone में Google Drive को Use करने के बहुत सारे फायदे हैं। आपने कभी Notice जरूर किया होगा कि जब कोई व्यक्ति आपका या किसी और का Mobile Phone उसे करता हैं तो वह Phone के सभी Features को Open करता है लेकिन वह Google Drive को Open करके नहीं देखता है।
ऐसे में अगर आप Google Drive में अपने Private Files (Photos और Videos) को रखेंगे तो आपका Data किसी के भी हाथ नहीं लगेगा। और वह बिलकुल सुरक्षित रहेगा। तो चलिए देख लेते हैं गूगल ड्राइव के फायदे।
- Google Drive में सभी प्रकार के Files सुरक्षित रखे जा सकतें हैं। ये एक बड़ा फायदा है।
- Google Drive पर रखे हुए Files कभी भी और कंही पर भी देखे और Download किये जा सकतें है।
- Google Drive पर आप अपने किसी भी File को Ofline भी कर सकतें हैं।
Google Drive Kaise Use Kare?
सबसे पहले Google Drive में तीन अलग – अलग Folders बनाये। जिसमे आप अपने Photos (Google Photos Kya Hai) और Videos को रखेंगे। आप चाहें तो अपने Documents Store करने के लिए एक और Folder बना सकतें हैं। Google Drive Kya Hai?
अगर आप बिना Folder बनाये Google Drive में अपने Files को Upload कर देतें है तो आपके सभी Files एक ही Folder के अंदर मिल जायेगा और आपको अपने Files को खोजने में भी परेशानी होगी। इसलिए सभी Files के लिए अलग – अलग Folders जरूर बना लें।
Google Drive में Folder कैसे बनाये? (Kya Hai)
आपके सभी File एक ही में मिल न जाये इसलिए सबसे पहले Google Drive के अंदर सभी प्रकार Files के लिए अलग – अलग Folders बना ले। Folders बनाने के लिए आप निचे दिए Setps को Follow करें। आप Image को देखकर अच्छे से समझ सकते हैं।

- सबसे पहले अपने Mobile में Google Drive App को Open करे।
- अब निचे एक Button दिखेगा जिसमे Plus Sign बना होगा आपको इसी पर क्लिक करना है।
- अब Folder पर Click करे और Folder का नाम (Photos, Videos और Docs) लिखकर Folder बना लें।
- ध्यान रखे आपको अपने फोटो, वीडियो और दस्तावेज रखने के लिए तीन अलग – अलग Folders बना लें।
Google Drive में Files को Store कैसे करे?
अगर आप Google Drive में अपने Files को रखना चाहतें हैं तो आप Folder को Open करके उसके अंदर अपने Files जैसे Photos, Videos और Docs को रख सकतें हैं। For example: मान लो आपको Google Drive में कुछ Photos रखने हैं।
अब सबसे पहले निचे Folders Tab में जाकर उस Folder को Open करे जिसे आपने Photos रखने के लिए बनाया था। Folder को Open करने के बाद Plus sign वाले Button पर क्लिक करके अपने Photos को Upload कर ले। इसी तरह अगर आपको Video रखना है तो आप उस Folder को Open करे जिसे आपने Videos को रखने के लिए बनाया था और Plus Sign वाले Button पर क्लिक करके अपने Videos Upload कर लें।
Google Drive Me Password Kaise Lagaye?
अगर आपको ये डर लगता है कि कोई आपके Phone में Google Drive को Open न कर ले। तो आप Google Drive में Password लगाकर उसे Protect कर सकतें हैं।
अगर आपके Phone में App Lock नहीं है तो Password लगाने के लिए आप प्ले स्टोर से आप किसी भी App Lock को Install करके Google Drive को Lock कर सकतें हैं। – Google Drive Me Password Kaise Lagaye
- Chat GPT VS Google in Hindi (3+ Mysterious Things)
- Stock Marketing Kaise Sikhe Hindi Me? #1 Guide
- Free Fire ID Ban Rules in Hindi #1 FF Honor System
Conclusion (Google Drive Kya Hai?)
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा Tutorial (How to use Google Drive in Android in Hindi) पसंद आया होगा। और अगर आज आप जान गए हैं कि Google Drive Kya Hai और इसका इसका क्या काम है। तो इस Article को Share जरूर करे।
इसे अपने किसी खास मित्र को जरूर बताये। अगर आपको Internet से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें Comment कर सकतें हैं। और ऐसी ही नयी – नयी जानकारी पढ़ने के लिए इस Blog को जरूर Subscribe करे। गूगल ड्राइव क्या है? (Google Drive kya hai Kaise Use Kare)
Oh! तो अभी तक आप रुके हुए हैं कोई बात नहीं जब रुके हुए हैं तो आपको एक और Last जानकारी बता देता हूँ। – Google Photos क्या है ?
Google Photos Kya Hai ?
Google Photos भी कुछ Drive से मिलती जुलती Service है। लेकिन फर्क इतना है कि Google Drive में हम सभी प्रकार के Files को Upload कर सकते हैं और Google Photos में सिर्फ Photos को Upload कर सकते है। अगर आप अपने Phone में Google Photos का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको ये सब पता होगा।
Google Photos एक बहुत ही बेहतरीन Service प्रदान करती है। इसमें एक Backup का Feature है जिसके माध्यम से आप अपने Photos का Backup Google Photos के अंदर ले सकते हैं। इससे जब कभी भी आपका Phone खो जाता है। या आपके Photos खो जातें है तो आपको Google Photos की माध्यम से उसे दोबारा Find कर सकते हैं।
Security की बात करे तो Google Photos काफी Secure है। आपके Phone में पड़ा हुआ Photo का पता नहीं लेकिन जो Photos आपने Google Photos में Upload करके रखे हुए हैं। वो सबसे ज्यादा Secure रहने वाला है। (गूगल ड्राइव क्या है)
Google Drive Kya Hai ___ Thanks for your visit.
प्रातिक्रिया दे