YouTube, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine और Video Platform. जंहा पर बहुत सारे YouTubers लोगो के लिए मेहनत से Content बनाते है इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि एक दिन हम यंहा से Dollars $ कमाने लग जायेंगे है न? मेरे भाई इतना आसान नहीं होता है सब कुछ, पैसे तो तो आप तब कमाओगे जब आपके Videos पर Views आएंगे। और जब आपका Thumbnail और Title Attractive होगा। Thumbnail हमारा मैं फोकस है इसलिए आज हम बात करेंगे How to Make Thumbnail for YouTube in Hindi.
Hello दोस्तों मेरा नाम है Sandeep, मै एक Professional Blogger हूँ। और Respectfully आज मै इस Article को अपने एक Teacher के लिए लिख रहा हूँ। जिनका नाम है Mr. Manindra Jayswal और अगर आप भी Science और Math Online पढ़ना चाहते हो तो आप Sir के YouTube Channel, Channel का नाम है Achiever’s Point तो आप इसे Subscribe कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
How to Make Thumbnail for Youtube Video in Hindi
अगर आप एक अच्छा और Clickable Thumbnail बनाना चाहते हैं तो आपको इन Steps को फॉलो करना होगा। तो चलिए सीखते हैं Step by Step. – YouTube में Thumbnail कैसे बनाये?
1. Download Background for Thumbnail in Hindi
किसी भी प्रकार के Images या Backgrounds डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा वेबसाइट है pixabay.com यंहा पर आपको फ्री में अच्छे Backgrounds और बहुत सारे Images मिल जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि यंहा से आप जो Image या Background डाउनलोड करेंगे उसमे किसी प्रकार का Watermark नहीं होगा।
- सबसे पहले Pixabay पर जाये।
- अब Search Bar में लिखे “YourCategory Background” मतलब अगर आपका Category है Education तो आप लिखेंगे “Education Background”.
- अब आपको वंहा पर बहुत सारे Backgrounds आ जाएंगे आपको अपने इच्छा अनुशार कोई एक Background Download कर ले।
ऐसे करे Download
- Download करने के लिए सबसे पहले किसी भी Image को पर क्लिक करे।
- अब निचे हरा रंग का Download Button मिलेगा उसपर क्लिक करे।
- अब अपना साइज चुने, (YouTube Thumbnail के लिए 1280xAnyValue Image को चुने और Download करे।)
2. अब जो Background आपने Download किया है उसे 1280×720 pixel में Crop करे
इसके लिए आपके पास एक अच्छा Photo Editor होना चाहिए। अगर आपके पास अच्छा Photo Editing Software नहीं है तो आप PhotoScape को डाउनलोड कर सकते हैं। PhotoScape एक बहुत ही अच्छा Free Photo Editor है। निचे दिए Link से आप इसको Download कर सकते हैं।
अगर आप Background को 1280×720 pixel में Crop नहीं करते हैं तो Thumbnail में आपका Text कटा हुआ आता है जो बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है।
3. अब इसमें अपने Texts डाले
अब आप इसमें Text, Emoji और Photos जो भी डालना हो उसको डालकर अपना Thumbanil बना सकते हैं। जब आप बताये हुए Instruction को Follow करते हुए इस Process को करेंगे तो जब भी आप YouTube पर अपने Videos को Upload करेंगे तो आप देखेंगे कि आपने Thumbnail जैसा Upload किया था Same वैसा ही दिख रहा है।
Conclusion
आपको हमारा ये Article (How to Make Thumbnail for YouTube in Hindi) कैसा लगा Comment करके जरूर बताये। और अगर आपको Article पसंद आया हो तो इसे हर उसे बन्दे के पास पंहुचा दे जिसे इसकी जरुरत है। अगर आपको Thumbnail बनाने को कोई Problem होती है तो आप इसे भी Comment में पूछ सकते हैं। हमारे ब्लॉग MDW पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद् !
प्रातिक्रिया दे