Instagram Website Me Kya Likhe Girl / Boy: बहुत से लोग इस चीज़ से परेशान हैं कि Instagram Profile में जो Website वाला Section होता वंहा क्या लिखे? मतलब इंस्टाग्राम वेबसाइट में क्या लिखे? अब जिनके पास कोई Website नहीं है वो इस Section में क्या लिखे? तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है आज मै आपको इसका Solution देने वाला हूँ आपको बस ये Article पूरा पढ़ना है। दोस्तों Instagram से Related और भी Posts पढ़ने के लिए MDW के Instagram Category में जा सकते हैं। अभी चलते हैं अपने Topic (Website in Hindi Instagram) पर। Let’s get started……
Table of Contents
Instagram Website Section Kya Hai Aur Isme Kya Likhe?
यह एक Section होता है जंहा पर आप अपनी Website, आप से सम्बंधित कोई Webpage, Promotional Link या कोई Affilitate Link लगा सकते हैं। बस आपको ये ध्यान रखना है कि आपको कभी भी अपने Profile पर वो Link नहीं लगाना है जिससे आपका कोई सम्बन्ध ही ना हो ऐसा नहीं करना है कि आप कंही से कोई सा भी Link Copy करो और वंहा Paste करके Save कर दो। अब बात करते हैं Instagram Website आखिर लिखे तो क्या लिखे? – Instagram Website Me Kya Likhe For Girl / Boy?
Instagram Website Me Kya Likhe For Girl / Boy?
- आपकी अपनी Website: अगर आप एक Blogger हैं या आपकी कोई Website है तो आप अपना Blog / Website का Link लगाए।
- Webpage: अगर आपका कोई Webpage है जो आपसे Related है तो आप उस Webpage को लगा सकते हैं निचे मै आपको एक कमाल की Webpage बनाने सिखाने वाला हूँ जो कि बहुत Attractive होने वाला है आप चाहे तो उसे भी Instagram Website में लगा सकते हैं।
- Promotional Link: अगर आपको Instagram पर 10K तक Followers है तो कुछ Brands आपको DM कर सकती हैं वो आपको अपना Link देंगे और उसे Instagram Website Section में लगाने बोलेंगे जिसके बदले वो आपको कुछ पैसे भी देंगे इस तरह के Links को Promotional Link कहा जाता है।
- Affiliate Link: ये Link आप किसी भी E – Commerce Website जैसे Flipkart, Amazon, etc. के Affiliate Program को Join करके ले सकते हैं। – Instagram Website Me Kya Likhe?
Instagram Website Section Ke Liye Attractive Webpage Kaise Banaye?
Total Time: 5 minutes
1. Open about.me in Google Chrome

सबसे पहले Chrome खोले और इस URL, “about.me” को लिख कर Open करे। – Instagram Website Me Kya Likhe
2. Click “Get your free page” Button

अब Simply “Get your free page” पर Click करे।
3. Sign Up with Google or Facebook

Facebook या Google किसी भी Account से Sign Up करे। मै यंहा Google कर रहा हूँ।
4. Fill Your Personal Details

अब आपको यंहा पर अपने आपसी जानकारी देना है जिसमे आपसे ये 4 चीज़े पूछी जाएँगी। Details Fill करने के बाद Next – Next करते जाएँ।
#1. What’s your name? – यंहा अपना First और Last Name लिखे।
#2. Where are you? – यंहा आप सिर्फ अपने State का Name लिखे।
#3. What do you love? – यंहा आपको 5 चीज़ों को चुने जिन्हे आप पसंद करते हैं।
#4. What do you do? – आप क्या हो इनमे से कोई 3 चुने।
5. Click “Watch my reel” Section

अब Simply “Watch my reel” Section पर Click करे। – Instagram Website Me Kya Likhe?
6. Provide Your Instagram Profile Or Reel URL

यंहा आप अपने किसी Reel या Instagram Profile कर URL Copy करके Paste कर ले।
7. Upload Your Pic & Click “Looks Good!” Button

अब आपको अपनी Profile Pic Upload करके “Looks Good!” Button पर Click कर देना है।
8. Just Click “Next” Button

अब आपको यंहा पर कुछ नहीं करना है बस निचे दिए हुए “Next” Button पर Click करे।
9. Click “Next” Button Again

फिर से “Next” Button पर क्लिक करे। Instagram Website Me Kya Likhe
10. Click “Continue with a free page”

अब “Continue with a free page” पर Click करें।
11. Enter Your Username

आपको यहाँ पर एक Username बनाना है जिसमे Space नहीं होना चाहिए। आप सिर्फ इसमें Letters और Numbers लिख सकते हैं। For Example: yourname123
12. Click “Cross Icon”

आपको इस Cross Button पर Click करना है।
13. Copy This Link

अब आपको Simply ये Link Copy कर लेना है इसे आप अपने Instagram Website Section में लिख सकते हैं। इस लिंक को आप जब दूसरे Phone में Open करेंगे तो आपके सामने एक Attractive Page आ जायेगा।
At Last, (Instagram Website Me Kya Likhe)
Website in Hindi Instagram: अगर आपको ये जानकारी (Instagram Website Me Kya Likhe Girl or Boy) अच्छी लगी हो तो इसे अपने किसी खास Friend के साथ जरूर Share करे। और अगर आपका कोई शवाल रह गया हो तो आप Comment Section में पूछ सकते हैं।
Thanks for reading… Instagram Website Me Kya Likhe For Girl
प्रातिक्रिया दे