आज हर किसी को एक अच्छा Phone चाहिए होता है जो बिलकुल मक्खन जैसा चले और उसमे कोई Problem न हो और न ही वो Phone Hang हो। अगर आप भी चाहते हो कि आपका Mobile Hang न करे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ कि Mobile Hang Kare To Kya Karen?
जब आप Phone पर कोई काम कर रहे होतें हैं आपका Phone Hang करने लगता तो इसमें आपको बहुत परेशानी (Phone Hanging Problem) होती होगी। और मै आपसे वादा करता हूँ कि अगर आप इस Tutorial को पूरा पढ़ते हैं तो आपको ये परेशानी दोबारा नहीं होगी। तो चलिए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़े:-
Table of Contents
Mobile Kyon Hang Karta Hai? Aur Jab Mobile Hang Kare To Kya Karen?
फ़ोन क्यों हैंग करता है? – अगर आपका मोबाइल हैंग करता है तो इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं। जिनमे से पहला ये हो सकता है कि आपके Phone की Memory भर चुकी हो और दूसरी ये हो सकती है कि आपके Phone में बहुत से Background Processes Run कर रहे हो। अब बात कर लेते हैं कि ये Problem Fix कैसे करे?
Memory Bharne Ke Wajah Se Karta Hai Phone Hang To Ye Karen
ये परेशानी ज्यादातर 2GB RAM और 16GB storage वाले Phones में होता है कभी – कभी ये परेशानी 3GB RAM और 32GB storage वाले Phones में भी हो जाता है। किसी भी Device में किसी भी Task को Run करने के लिए RAM और ROM (Internal Storage) दोनों की जरुरत होती है।
और ऐसे में जब किसी Phone का RAM और ROM या इनमे से किसी एक में कम Space होता है या फिर Space ही नहीं होता है तो उस Phone में जब आप कुछ भी करेंगे तो आपका Mobile Phone उस काम को रुक – रुक के करेगा ठीक उसी प्रकार जिस तरह से सड़क ख़राब होने के कारण गाड़ी सही ढंग से नहीं चल पाती है।
अब बात करते हैं कि ऐसे में क्या करे? – इसमें आपको अपने Phone के Storage को खाली करना होगा इसलिए निचे दिए Steps में मै आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आपके Important Files भी Delete नहीं होंगे और आपके Phone का Storage भी खाली हो जायेगा।
Total Time: 1 minute
Internal Storage से Android Folder को Remove करे
Mobile Phone के Internal Storage में मौजूद Android Folder के अंदर बहुत सारे ऐसे App का Data पड़ा रहता है जिन्हे आप अपने Phone से Uninstall चुके हैं तो आप इसे बिना किसी डर के अपने Phone से हटा सकते हैं।
इसके लिए अपने Phone के File Manager में जाये और फिर Internal Storage के अंदर से Android नाम के Folder को Delete करे।
Pre – Installed Apps का Data Clear करे
आपने Mobiles में ऐसे बहुत से Apps को देखा होगा जो की Company का होता है और उस App का हम कोई इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में आप इन Apps के Useless Data को हटा कर अपने Phone में थोड़ा Space बचा सकते हैं।
इसके लिए आप जिस App के Data को हटाना चाहते हैं उस App पर 1 सेकंड तक click करे। अब App Info वाले विकल्प पर click करे। अब Storage पर click करे और अब Clear Data पर click करे।
इतना करने के बाद अब आपको बस एक बार Restart कर देना है। इतना करने के बाद आप देखेंगे कि आपके Phone के Performance में जान आ जायेगा।
Background Processes Ke Wajah Se Karta Hai Phone Hang To Ye Karen
इसके लिए आपको अपने Mobile में Background Data Usage को बंद करना होगा। Mobile Phone में बहुत से ऐसे Applications होतें हैं जो हमेशा Background में चलते है जिसके वजह से Mobile Hang करना शुरू कर देता है।
इसे ठीक करने के लिए आपको अपने Phone के Settings को Open कर लेना है और ऊपर दिए गए Search Bar में “Data Usage” को Search करना है।
अब आपको Data Usage के नाम से एक Option दिखेगा आपको इसी Option पर click कर देना है। अब यंहा आपको आपके सभी Apps दिखने लगेंगे आपको इन Apps को बारी – बारी खोलकर इनका Background Data बंद कर लेना है।
Conclusion
अगर आपको इस Article (Phone Hang Kare To Kya Karen) में कुछ चीजे समझ में नहीं आयी है तो आप मुझसे Comment में पूछ सकते हैं। और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे।
I am hitesh patel please give your instagram i’d for contact
@sandeep_patel_mdw