किसी भी Mobile Phone में अच्छा Performance तभी होगा जब उस Phone में अच्छा Processor होगा। Mobile में जितने भी Programs Run कर रहे होते हैं वो Processor की मदद से ही Run करते हैं। इसलिए आज मै आपको बताने वाला हूँ कि Mobile Processor Kya Hota Hai और इसका Mobile में क्या काम होता है।Mobile Processor को अच्छे से समझने के लिए सबसे पहले Processor (Processor Mean in Hindi) को ध्यानपूर्वक समझना होगा। चलिए शुरू करते हैं ;-
Table of Contents
Processor Meaning in Hindi (Processor Kya Hai?)
Processor एक प्रकार का Chip होता है जो हमारे Computer, Laptop, Mobile, etc के अंदर लगे Motherboard में होता है। Processor Software के निर्देशों को समझ Hardware की मदद से एक Process को पूरा करता हैं अर्थात Processor किसी Device में Hardware और Software के बीच में Conversation करता है। Processor को Computer या Mobile का दिमाग भी कहा जाता है।
Processor शब्द की उत्पत्ति Process से हुई है इसलिए हमें Processor को अच्छे से समझने के लिए, सबसे पहले Process शब्द के Meaning को समझना होगा।
Process Meaning in Hindi
किसी काम को पूरा करने के कुछ Steps होतें है इन Steps को ही हम Process कहतें हैं और इन Steps को जो Perform करता है वो Processor होता है। एक उदाहरण से समझते हैं;-
चलो मान लो आपको अपने Mobile में एक Application Install करना है तो आपको सबसे पहले Play Store पर जाना होगा। दूसरा आपको उस Application को Search करना होगा और तीसरा आपको Install Button पर click करना होगा। तो ये तीन Steps को Follow करने के बाद ही आप अपने Mobile में App Install कर सकते हैं। एक Application Install करने के लिए Play Store पर जाना, उस App को Search करना और उस App को Install करना एक Process है।
Mobile Processor Kya Hota Hai?
ऐसे Processors जो Mobiles में उपयोग किये जाते हैं, Mobile Processor कहलाते हैं। साधारणतः सभी Phones में Mediatek और Qualcomm Snapdragon यही दो Processor Type इस्तेमाल किये जाते हैं। लेकिन कुछ Phone थोड़े अलग Processors का इस्तेमाल किया जाता है जिनको आप निचे लिस्ट में देख सकते हैं।
- Apple: Apple iPhone में Apple Silicon Processor का उपयोग किया जाता है। – A14
- Huawei: Huawei अपने Phones में HiSilicon Kirin Processor का उपयोग करता है। – Kirin 9000
- Samsung: Samsung अपने Phones में Exynos Processor का इस्तेमाल करता है।
Octa Core Processor Kya Hota Hai?
ऐसे Processors जिसमे 8 Cores होतें हैं Octa-Core Processor, जिसमे 6 Cores होतें हैं Hexa-Core Processor और जिसमे 4 Cores होतें हैं Quad-Core Processor कहलाता है। अब यंहा पर Cores को आप इन Processors के हाथ समझ सकते हैं। एक उदाहरण से समझते हैं, जैसा की आपने पढ़ा कि Octa-Core Processor में 8 Cores होतें हैं मतलब उस Processor के आठ हाथ हैं अब अगर वह Processor कोई काम करेगा तो आठों हाथों से तो करेगा नहीं, उसके कुछ हाथ हमेशा फ्री रहेंगे और वह आने वाले Process को आसानी से हैंडल कर लेगा। अब ऐसे में अगर आपके Phone में 2 Core वाला Processor है और उसके दोनों Cores किसी Process को पूरा करने में लगे हुए हैं तो ऐसे में जब तक वे पिछले Process को पूरा नहीं कर लेते हैं तब तक वे किसी नए Process को पूरा नहीं कर पाएंगे। इसलिए ज्यादा Core वाला Processor Best होता है।
Mobile Me Processor Ka Kya Kaam Hota Hai?
Processor का काम एक Device में किसी Task को चलना और उसे Manage करना होता है। अगर आपके Phone में Processor नहीं होगा तो आप अपने Phone में कुछ भी नहीं कर पाएंगे। इसलिए Phone में अच्छे Processor का होना बहुत जरुरी है।
Conclusion
At last मै आपसे यही कहूंगा की जब भी कोई Phone, Computer ले तो अच्छी Processor वाला ही खरीदें। अगर आपको ये Article (Mobile Processor Kya Hai) पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। – मोबाइल प्रोसेसर क्या होता है?
प्रातिक्रिया दे