Network Marketing Kya Hai: क्या आप इस शब्द को पहली बार सुन रहे हैं? अगर आप इस शब्द को पहली बार सुन रहे हैं इसका मतलब ये है कि दुनिया में क्या चल रहा है इसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है। Multi Level Marketing क्या है और हम Network Marketing के जरिये कैसे लाखों कामा सकते हैं? आज हम लोग इसी टॉपिक पर बात करेंगे।
दोस्तों Network Marketing एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप महीने से 50 हजार या उससे ऊपर आराम से कमा सकते हैं। मुझे लगता है कि अब तक आपको Network Marketing अहमियत का अंदाजा लग गया होगा। तो चलिए Step-by-Step शुरू करते हैं। – What is Network Marketing in Hindi?
इसे भी जाने:
बिषय सूचि
Table of Contents
Network Marketing Kya Hai in Hindi?
जैसा कि देख पा रहे होंगे कि Network Marketing दो अंग्रेजी शब्दों से मिलकर बना है जिनमे पहला शब्द है Network और दूसरा शब्द है Marketing. मतलब एक Network में रहकर, एक Team में रहकर या फिर बहुत सारे लोगो से Connect होकर लोगो के साथ Market करना Network Marketing कहलाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? – इसमें किसी एक Product को Networking के जरिये बहुत सारे लोगो तक पहुंचाया जाता है जिससे उस Product के Sells बढ़ते है। Sells बढ़ने से Company को फायदा होता है और इसी फायदे का एक छोटा सा भाग आपको दिया जाता है जो आपकी Earning होती है।
मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है? – नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ रहा बिजनेस में से एक है। नेटवर्क मार्केटिंग किसी भी Service या Product को कंपनी से सीधा उपभोक्ता तक पहुंचाने की एक युक्ति है, जिसमें उपभोक्ता कंपनी से Direct Connect हो पता है और उत्पाद खरीदता है। सीधे शब्दों में कहे तो Multi Level Marketing और Network Marketing में कोई अंतर नहीं होता है।
Network Marketing को इन नामों से भी जाना जाता है।
- Multi – Level – Marketing (MLM)
- Pyramid Selling
Note: MLM stands for Multi Level Marketing.
Benefits of Network Marketing in Hindi
- Network Marketing में आप थोड़ा मेहनत करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
- Network Marketing के माध्यम से घर बैठे जीवन भर पैसा कमाया जा सकता है।
- किसी Network Marketing Company का सदस्य बनाने के लिए आप उस Company के किसी भी Product को खरीद कर उस Company के सदस्य बन सकते हैं।
- इसमें आप बिलकुल फ्री है आपको जब तक काम करना है तब तक ही करे।
- Network Marketing एक ऐसी युक्ति है जिससे Company अपने Product को सीधे Customer तक पंहुचा पाती है।
Network Marketing Kaise Kare in Hindi?
Seccessful Multi Level Marketing करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होगा। – Network Marketing क्या है?
1. एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव करे
वर्तमान समय में Market (Network Marketing Kya Hai) में बहुत सी Fraud Companies है जो लोगो के साथ धोखा कर रही हैं। इसलिए आपको बहुत ही ध्यान में रखकर किसी अच्छी Company को Join करना है।
2. कंपनी के नियम और रेफेरल पॉलिसी को समझ ले
आप इस बात का ध्यान रखे कि आप जिस Company का चुनाव करे उसके सभी नियमों और रेफेरल पॉलिसी को समझ ले। रेफेरल पॉलिसी से मेरा मतलब है कि आपको वंहा पर आपको पैसे कैसे मिलते हैं मतलब आपको Income Par Sell कितना मिलेगा और कैसे मिलेगा।
Income Per Sell Kya Hai: आपको किसी Product के Sell पर कितना प्रतिशत कमिशन मिलता है इसको Income Per Sell कहते हैं।
3. अब टीम बनाना शुरु करे (Network Marketing Kya Hai)
अब आपको अपना Team बनाना है बस ये ध्यान रखे कि आपको किसी से भी अपनी Company को Join करने के लिए Request नहीं करना है। बस आपको उनको Suggest करना है अगर उनको अच्छा लगेगा तो वो Join करेगा।
ध्यान रखे, आपको सामने वाले व्यक्ति को Joining के पहले ये नहीं बताना है कि वो यंहा से पैसे भी कमा सकता है क्योंकि अगर आप उसको ये बता देते हैं तो वो ये नहीं सोचेगा कि मै यंहा से कितना पैसा कमाऊंगा पहले वो ये सोचेगा कि आप यंहा से कितना पैसा कमाओगे और फिर वो Company को Join नहीं करेगा क्योंकि कोई नहीं चाहता है कि आप पैसे कमाओ। – Multi Level Marketing Kya Hai?
Successful Network Marketer Kaise Bane in Hindi
अगर आप सच में एक Successful Network Marketer बनना चाहते हैं तो आपको 95% Failure Process बर्दास्त करना होगा। अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ये 95% Failure क्या है? इसके लिए निचे पढ़े।
95% Failure Marketing Process Kya Hai in Hindi?
What is 95% Failure Marketing Process in Hindi: यह एक ऐसा प्रोसेस होता है जिससे आपको गुजरना होगा जंहा आपको 95% असफलता का सामना करना पड़ जायेगा। इसी को हम 95% Failure के नाम से जानते हैं।
For Example: मान लो आप एक Product बेचने के लिए Market में निकले हो अब आप वंहा पर 100 लोगो से अपने Product को खरीदने के लिए बोलते हैं जिनमे से सिर्फ 5 लोग ही आपके Product को खरीदते हैं और बाकि के 95 लोग आपके Product को नहीं खरीदते हैं तो आपको इतना बर्दास्त करना होगा।
सम्बंधी को कहे (Multi Level Marketing Kya Hai)
सबसे पहले आपको ये ध्यान में रखना है कि आप जिस Company को Join करे। अब क्योंकि आपका Product अच्छा होगा इसलिए आप अपने Product सम्बन्धियों से भी खरीदने के लिए बोल सकते हैं। क्योंकि आपके सम्बन्धी आप के ऊपर भरोसा करेंगे इसलिए आप उनको नेटवर्क मार्केटिंग क्या है इसकी पूरी जानकारी देकर Company में Join भी करा सकते हैं।
Conclusion(Network Marketing Kya Hai)
Network Marketing Kya Hai और Multi Level Marketing Kya Hai उम्मीद आपको इन दोनों शवालों के जवाब मिल चुकें होंगे। दोस्तों आपको ये Article कैसा लगा Comment करके जरूर बताना और अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना।
प्रातिक्रिया दे