Refurbished Kya Hota Hai: जब भी आप कोई Phone Google पर Search करते हैं तो आप देखेंगे कि आप जिस Mobile Phone को खरीदना चाहते हैं वो काफी कम कीमत में दिख रहा है और वो Phone Refurbished है। तो ऐसे में आप ये सोचते होंगे कि आखिर Refurbished Phone Kya Hota Hai? और क्या हमें Refurbished Phone खरीदेने चाहिए या नहीं?
Hello दोस्तों मेरा नाम है Sandeep और आज मै आपको Refurbished से जुड़े सभी शवालों का जवाब देने वाला हूँ। तो पूरी जानकारी के लिए इस Article (Refurbished क्या होता है?) को पूरा पढ़े। चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Table of Contents
Refurbished Phone Kya Hota Hai?
जब कोई नया Phone टूट जाता है या खराब हो जाता है तो उसे फिर से नए के जैसा बनाया जाता है मतलब उसे Repair किया जाता है और फिर इन Phones के Quality Checkes होते है जिससे ये पता चलता है कि क्या इस Phone के सभी Features Working है या नहीं? जब इनके Features Working होते हैं तब इन्हे Renewed या Refurbished के नाम से जाना जाता है और इसे ही हम Refurbished Phone कहते हैं।
क्या हमें Refurbished Phones / Products खरीदने चाहिए?
अगर आप का ये शवाल ये है कि क्या Refurbished Products खरीदने चाहिए? तो मै कहूंगा कि आप बिलकुल खरीद सकते हैं क्योंकि Refurbished Products में कोई खराबी नहीं होती है और कुछ Companies Refurbished Products पर छः महिने की Warranty भी देती है। तो आप बिलकुल खरीद सकते हैं बस आपको ये ध्यान रखना होगा कि आप किस कंपनी से खरीद रहे हैं। Refurbished Products को खरीदने के लिए 2GUD.com एक Trusted Company है जो कि Flipkart की तरफ से Launch किया गया है।
अगर ऐसा किया तो Refurbished Product से हो सकता है बड़ा नुकशान

जब आप Google पर किसी Mobile को Search करते हैं तो वंहा पर बहुत से Websites से परिणाम और विज्ञापन दिखाए जाते हैं तो वंहा पर बहुत से Fraud Companies के भी Refurbished Products दिखाए जाते हैं तो वंहा पर आपको ये ध्यान देना है कि आप किस Companny के Product को Order करते हैं। मै Recommend करूँगा की आप हमेशा 2GUD, Amazon और Paytm Mall से ही Refurbished Products ख़रीदे।
Conclusion
तो दोस्तों आपको ये जानकारी (Refurbished Kya Hota Hai) कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और अगर आपको इसी तरह के किसी और शवाल के जवाब चाहिए तो भी Comment करके जरूर बताये। आज आपने जाना, Refurbished Phone Kya Hota Hai? ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद् !
It is not my first time to visit this website, i am visiting this web site dailly and obtain pleasant facts from here all the time. Evey Curtis Wang
बहुत उपयोगी और जानकारीपूर्ण पोस्ट। वास्तव में यह शानदार तरीके से मदद करेगा। इस तरह के एक अद्भुत ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद।