Scholarship Kaise Check Kare – अगर आप एक छात्र है और आपने Scholarship के लिए अप्लाई किया था। या फिर आपने प्रधनमंत्री आवास योजना में भी अप्लाई किया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका पैसा आपके Account (Ghar Baithe Account Balance Kaise Check Kare) में आया है या नहीं तो आप इस चीज को चुटकियों में जान सकते हैं। मतलब आज इस Tutorial में मै आपको बताने वाला हूँ Scholarship Check Karne Ka Tarika वो भी हिंदी में।
इसे भी पढ़ें:-
Hello दोस्तों मेरा नाम है, Sandeep और आज इस Tutorial में मै क्या बताने वाला हूँ ये तो अब तक आपको पता चल ही गया होगा। तो आज हम लोग जिस वेबसाइट की माध्यम से Scholarship को चेक करने वाले हैं उस वेबसाइट को PFMS के नाम से जाना जाता है। और ये है उस वेबसाइट का URL – https://pfms.nic.in/.
लेकिन अभी आप ये ना समझ ले कि आपको वेबसाइट का लिंक मिल गया अब आप सब कुछ कर लेंगे। और अगर आपको सच में लगता है कि आप कर लेंगे तो आप कर सकते हैं। स्कालरशिप कैसे चेक करे। सबसे पहले हम PFMS के बारे में जानेंगे। चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
PFMS क्या है और इससे स्कालरशिप कैसे चेक करे
PFMS इसका फूल फॉर्म होता है, Public Financial Management System. कुछ समय पहले इसे Central Plan Schemes Monitoring System मतलब CPSMS के नाम से जाना जाता था। यह एक सरकारी वेबसाइट है जिसे Controller General of Accounts द्वारा विकसित किया गया है। इस वेबसाइट पर भारत सरकार के बजट से खर्च हुए सभी पैसों का लेखा – जोखा रहता है।
PFMS Scholarship Kaise Check Kare
#1. PFMS की Site Open करे (Scholarship Check)
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में Browser को ओपन करे और उसके बाद इस URL, “https://pfms.nic.in/” को कॉपी करके पेस्ट करे और Enter Key दबाये।
#2. Know your Payments को चुने

PFMS की Site को Open कर लेने के बाद आपको वंहा Know your Payments के नाम से एक विकल्प देखने को मिलेगा अब आपको इसी विकल्प पर क्लिक कर देना है।
#3. अपना Personal Detail लिखे

- Bank: इस Option में आपको अपने Bank का नाम लिखना है। ध्यान रहे आपको अपने Bank का पूरा नाम नहीं लिखना है आपको बस 3 से 4 अक्षर ही लिखने है उसके बाद निचे आपके Bank का नाम दिखने लगेगा उसी में से आपको अपने Bank का नाम चुनना है।
- Enter Account Number: इस Option में आपको अपने Bank Account का Account Number लिखना है।
- Enter Confirm Account Number: इस Option में भी आपको अपना Bank Account Number ही लिखना है।
- Word Verification: Word Verification के ऊपर अगर आप देखेंगे तो वंहा एक Image में कुछ words लिखे होंगे आपको इन्ही Words को इस Option में लिखना है।
#4. अब स्कालरशिप चेक करने के लिए Search पर क्लिक करे
ऊपर बताये हुए सभी Options को भरने के बाद आपको निचे दो Buttons मिलेंगे इनमे से आपको Search नाम के Button पर क्लिक करना है। क्लिक करने के कुछ ही Seconds बाद अगर आपका Scholarship आया होगा तो वंहा दिखने लग जायेगा। स्कालरशिप कैसे चेक करे?
Conclusion
Scholarship Kaise Check Kare, अगर आपको हमारा ये Tutorial (Ghar Baithe Account Balance Kaise Check Kare) पसंद आया हो तो इस जानकारी को अपने किसी खास के साथ जरूर शेयर करे। और आपको ये आर्टिकल (Scholarship Check Karne Ka Tarika) कैसा लगा निचे Comment करके जरूर बताये। ब्लॉग पर Visit करने के लिए आपका धन्यवाद् !
प्रातिक्रिया दे