SMO Kya Hai / Social Media Marketing in Hindi – काफी समय से लोग इस पहेली से परेशान है कि SEM क्या है और इसका क्या काम है। मगर अब आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है। SEM in Hindi की पूरी जानकारी आज मै हिंदी में बताने वाला हूँ। * Search Engine Marketing in Hindi *
इसे भी पढ़े:-
अगर आप पैसा खर्च करना चाहतें है। तो आप Digital Marketing Field में बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ सकते हैं। Search Engine Marketing मतलब SEM के माध्यम से आप अपने Blog / Website पर Search Engine के माध्यम से बहुत अधिक मात्रा में Traffic Recieve कर सकते हैं उनको आप अपने Blog या Website पर Advertisements Show करवा के अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों मै हूँ Sandeep और आज की इस Tutorial में मै आपको Search Engine Marketing यानि SEM से सम्बंधित जानकारी देने वाला हूँ। तो अगर आप जानना चाहते हैं की SEM Kya Hai तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। ( Search Engine Marketing in Hindi )
Table of Contents
Search Engine Marketing in Hindi

दोस्तो जैसा कि आप सब जानते होंगे कि Google Search (जिसमे हम अपने Queries का हल खोजते हैं।) में हमें दो तरह के Results देखने को मिलते हैं। आपने कभी इस बात को Notice जरूर किया होगा कि कुछ Results में Ad लिखा रहता है जैसा की आप ऊपर Image में देख सकते हैं।
तो इस तरह का Search Engine Result Search Engine Marketing का ही एक Part या कहलो एक Activity होती है। मतलब Search Engines पर Advertisment चलकर अपने Blog / Website पर Traffic लाना या उस Blog / Website को Promote करना सर्च इंजन मार्केटिंग कहलाता है।
SEM Kya Hai (SEM in Hindi)
अपने Content में SEO (Search Engine Optimization) करके उसे Search Engines (Google, Bing, Yahoo, Etc.) में Rank करवाना और फिर वंहा से Customers लाना SEM (Search Engine Marketing) कहलाता है।
सर्च इंजन मार्केटिंग इन हिंदी – मतलब SEM Ka Full Form – Search Engine Marketing होता है। सर्च इंजन मार्केटिंग (Search Engine Marketing in Hindi ) से सम्बंधित Basic Information आपको निचे मिलेगी।
SEM ( Search Engine Marketing ) के अंतर्गत ये Ads आते हैं।
- Paid Search Advertising
- Paid Search Ads
- PPC ( Pay per Click )
- CPC ( CPC क्या है? )
- CPM ( Cost per Thousand Impression )
Search Engine Marketing ( Basic Information )
Google AdWords Search Engines में Advertisment चलाने के लिए Most Popular Platform है। ज्यादा से ज्यादा Marketers Search Results में अपने Ads दिखाने के लिए सबसे ज्यादा Google AdWords ( Google AdWords in Hindi ) का ही इस्तेमाल करते हैं।
Google AdWords की ख़ास बात यह की Google AdWords सिर्फ Google में ही नहीं बल्कि Bing और Yahoo मे भी Advertisment दिखता है। और ये सभी Advertisments Search Engine Marketing का ही एक अंश है।
क्या Google AdWords आपके Blog के लिए जरुरी है?
अगर आपका Blog बिलकुल New है और आप उसको जल्दी से Grow करना चाहते है तो आप Google AdWords की मदद से Search Results में अपने Blog / Website का Advertisment दिखा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखे आपके Blog पर ये चार चीज अच्छे होने चाहिए।
#1. Theme
आपके Blog / Website में एक अच्छा Theme लगा होना चाहिए। जो की Unique हो जिससे उपयोगकर्ता को आपके Blog / Website पर Bad Experience न देखने को मिले।
#2. Content
अगर आप एक Blogger हैं और आप Internet पर Blogging से सम्बंधित Tutorials पढ़ते रहते हैं। तो आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी, “Content is King“. मतलब आपका Content User Friendly होना चाहिए। इसके साथ ही साथ आपका Content Attractive होना चाहिए।
#3. Navigation
आपके Blog में अच्छा Navigation होना चाहिए। जिससे उपयोगकर्ता कंही पर भी आसानी से Navigate कर सके। मतलब आपके Blog पर ये तीन चीजे अच्छी होनी चाहिए।
- Primary Navigation
- Footer Navigation
- Back to Top Button
#4. Contact Page
किसी भी Blog / Website में Contact Page कितना और क्यों जरुरी होता है ये शायद आप जानते होंगे। Blog में Contact Us Page कैसे बनाये और इसका क्या Importance है इसको जानने के लिए यंहा क्लिक करे। किसी भी Blog में Contact Page का होना बहुत जरुरी होता है।
Note: अगर आप Search Results में अपने Blog / Website के Ads को दिखाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने Blog / Website में बताये गए चीजों का Implementetion कर ले वरना आपको Ads लगाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।
At last, ( Search Engine Marketing in Hindi )
दोस्तों जंहा तक मुझे उम्मीद है की आपको Search Engine Marketing और Define Search Engine Marketing in Hindi से सम्बंधित सभी जानकारी मिल चुकी होगी। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे।
अगर आपको Marketing से सम्बन्धित्त कोई भी परेशानी हो तो हमारे Blog पर उपलब्ध Marketing के Articles पढ़े। ( Define Search Engine Marketing in Hindi ) जब तक आप Digital Marketing के बारे में नहीं जानेंगे आपको ये चीजे कम समझ में आएगी इसलिए सबसे आप Digital Marketing और Social Media Marketing की जानकरी पढ़ ले। Marketing (Search Engine Marketing in Hindi) से सम्बंधित जानकरी को पढ़ने के लिए इस Blog Ke Marketing Tab को पढ़े।
___ Thanks for Your Visit.
very well written article keep it up
Thanks sabdeep sir … aapne bhaut hi acha content share kiya hai … mujhe SEM ka bilkul bhi Knowledge nhi tha ab idea ho gya h……….
Thanks brother, please visit again.