वर्तमान समय में हर कोई पैसा कामना चाहता है जंहा Blogging एक अच्छा विकल्प है हम में से ऐसे से लोग है जो जानना चाहते हैं कि ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनाये? लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है जिसके वजह से वे बार – बार इसमें असफल हो जाते है। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आपके सभी परेशानी का हल मिल जायेगा। क्योंकि आज मै आपको बताने वाला हूँ, “Successful Blogger Kaise Bane?“
Hello दोस्तों मेरा नाम है Sandeep. सबसे पहले तो Blogging में Success होने के लिए आपको धैर्य रखना होगा। मै आपसे अपना खुद का अनुभव शेयर करना चाहता हूँ कि मैंने इस Blog को सन 2017 में बनाया था और आज मै इस ब्लॉग से महीने के 0 रूपए कमाता हूँ। मतलब अभी तक मेरी कोई Earning हुई ही नहीं लेकिन आपको घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि ऐसा आपके साथ नहीं होने वाला है आप 6 – 7 महीने के अंदर ही कमाने लग जाओगे। वो तो मैंने एक गलती कर दी थी जिसे मै आज तक भुगत रहा हूँ।
अब वो गलती क्या थी और उससे हमें कैसे बचना चाहिए इसको मै आपको बाद में बता दूंगा अभी हम इस Tutorial को आगे बढ़ाते हैं। और जानते हैं कि सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने?
Table of Contents
Table of Contents
Successful Blogger बनने के लिए WordPress और Blogger की ले मदद
अगर आपको एक Successful Blogger बनाना है तो ज़ाहिर सी बात है कि आपको Blogging सीखनी होगी तभी आप एक Successful Blogger बन सकते हैं। तो ऐसे में आपको WordPress या Blogger पर फ्री Blog बना कर वंहा से आपको सीखना है।
फ्री ब्लॉग से Successful Blogging कैसे सीखे?
आपने एकलव्य वाली कहांनी तो सुनी ही होगी जिस तरह से गुरु द्रोणाचार्य ने एकलव्य को धनुर्विद्या सिखाने से मना कर दिया था और तब एकलव्य ने द्रोणाचार्य की मूर्ति बनाकर उस मूर्ति को ही अपना गुरु मान लिया और अभ्यास करना शुरू कर दिया। और कुछ ही दिनों बाद वे एक महान धंनुर्धर बन गये।
आपको भी कुछ ऐसा ही करना है। आपको क्या करना है कि किसी एक अच्छे Blog को Open कर लेना है आप चाहे तो हमारे ब्लॉग, MDW को ही Open कर सकते हैं। Blog को Open करने के बाद कोई एक Content Open करे। Open करने के बाद उस Content को देखे और सीखे कि ये Content कैसे लिखा गया है।
अब आप भी उसी तरह Content लिखने का प्रयास करे। दस से पंद्रह दिन प्रयास करने के बाद आप अच्छा Content लिख पाएंगे।
Successful Blogging के लिए होनी चाहिए ये तीन जानकारी
आज मै आपसे Blogging से सम्बंधित उन तीन चीजों को शेयर करने जा रहा हूँ जो कि Blogging में Success के लिए जरुरी है तो चलिए इन चीजों को पढ़ते हैं।
1. Success Blogging के लिए जरुरी है SEO
कुछ लोग जानना चाहते है कि ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनाये? अगर आप भी उन लोगो में से हैं तो आपको SEO की Basic जानकारी होनी चाहिए जो Success Blogging के लिए अनिवार्य है। SEO सीखने के लिए MDW के SEO से सम्बंधित आर्टिकल्स पढ़े। पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करे।
2. Success Blogging के लिए आनी चाहिए Normal Coding
अगर आप एक Blogger बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपको भविष्य कोई परेशानी न हो तो Coding की जानकारी रखे। इसमें आपको HTML, JavaScript और CSS की Basic जानकारी होनी चाहिए।
3. Success Blogging के लिए होनी चाहिए Content Structure बनाने की जानकारी
कुछ लोग Content लिखते समय जंहा मन किया वंही पर Heading और Subheadings डालकर पूरा Content Structure ही ख़राब कर देते हैं और इसका SEO पर काफी प्रभाव पड़ता है। तो इसमें आपको SEO Friendly Content Structure बनाना होगा।
ऐसे बनाये SEO Friendly Content Structure
SEO Friendly Content Structure कुछ इस तरह होता है।
- Title लिखा होना चाहिए।
- Title के बाद Introduction Paragraph लिखा होना चाहिए।
- Introduction Paragraph के बाद एक या दो H2 Heading होना चाहिए।
- अगर आपको किसी H2 Heading के बाद और Headings लिखने हैं तो आप H3 Headings लिख सकते हैं।
Conclusion
ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनाये: आपको ये Turtorial (Successful Blogger Kaise Bane) कैसा लगा Comment करके जरूर बताये। आप Blogging और Internet से सम्बंधित किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप अपने शवालों को भी Comment में पूछ सकते हैं। हमारे ब्लॉग (MDW) पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद् !
प्रातिक्रिया दे