What Is Affiliate Marketing In Hindi: हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे, Affiliate Marketing In Hindi मतलब एफिलिएट मार्केटिंग क्या है। और इसकी मदद से हम पैसे कैसे कमा सकते है।
तो अगर आप सच में कम मेहनत करके ज्यादा पैसे कामना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। क्योंकि आज आप ख़ाली हाथ नहीं जाने वाले है यंहा आप जानेंगे Affiliate Marketing Kya Hai चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए? इस चीज की पूरी जानकारी आपको इस Article में मिलने वाली है जिसकी मदद से आप अपने Income को बढ़ा सकते है। चलिए सबसे पहले हम जान लेते है की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
What Is Affiliate Marketing In Hindi
Affiliate Marketing क्या है: किसी व्यक्ति द्वारा किसी Affiliate Program के प्रोडक्ट्स को अपने Blog या Website पर Promote करना मतलब अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उस का ad लगाना ही Affiliate Marketing है।
Affiliate Marketing Websites या Affiliate Programs (What Is Affiliate Marketing In Hindi)
एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट: ऐसी वेबसाइट या एफिलिएट प्रोग्राम जंहा से हम उनके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Promote कर के पैसे कमा सकते है, उन्हें हम Affiliate Marketing Websites या Affiliate Programs कहते है।
Affiliate Programs List (What Is Affiliate Marketing In Hindi)
ये तीन एफिलिएट प्रोग्राम्स सबसे बेस्ट Affiliate Network है और ये अच्छा कमीशन भी देती है। और आप तो Amazon, और Flipkart जैसी कंपनियों का नाम तो सुना ही होगा। और आप ये भी जानते होंगे कि भरोसे योग्य है या नहीं?
इनमे से मैं आपको अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम में अकाउंट कैसे बनाना है और उससे पैसे कैसे कमाना है इसकी पूरी जानकारी मै आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ।
Amazon Affiliate Account Kaise Banaye (Affiliate Marketing In Hindi)
Amazon Affiliate Hindi: अगर आपको अपना ऐमज़ॉन एफिलिएट अकाउंट बनाना है तो निचे दिए गए Steps को फॉलो करे और अपना एफिलिएट अकाउंट बनाये। अभी पढ़े – Social Media Marketing In Hindi.
- सबसे पहले Amazon Shopping Account बना ले। अगर पहले से ही Shopping Account है तो कुछ न करे – Amazon Affiliate Hindi.
- अब https://affiliate-program.amazon.in/ पर जाये और Sign Up बटन पर क्लिक करे – Amazon Affiliate Hindi.
- अब अपना Phone Number और Password Fill करके Login कर ले – Amazon Affiliate Hindi.
- अब अपना Account इन्फॉर्मेशन Fill करे और फिर Next बटन पर क्लिक करे – Amazon Affiliate Hindi.
- अब अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL पेस्ट करे और Next बटन पर क्लिक करे – Amazon Affiliate Hindi.
- इन सभी जानकारी को Fill up करने के बाद आप Amazon Affiliate Account Ready हो जायेगा।
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye?
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप अमेज़न एफिलिएट से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग पर अमेज़न के एफिलिएट लिंक्स लगाने होंगे। तभी आप अमेज़न एफिलिएट से पैसे कमा सकते है।
Blog Par Amazon Affiliate Links Kaise Lagaye?
Step #1: ऐमज़ॉन एफिलिएट अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले https://www.amazon.in/ को Open करे। और किसी एक प्रोडक्ट को Open करे जैसे मैंने Redmi के Phone को Open किया है।
Step #2: अब सबसे ऊपर आपको Text+Image का एक लिंक शो होगा आपको इसी लिंक पर क्लिक करना है। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक Pop-Up Window खुल जायेगा इसमें सबसे निचे एक कोड होगा, इस को कॉपी कर ले।
Step #3: अब अपने Blogger के Dashboard में जाये और Layout को Open करे।
Step #4: अब Add a gadget पर क्लिक करे और HTML Java Script को Select करे और उसमे ये कोड पेस्ट कर दे। कोड पेस्ट करने के बाद आपके Blog में अमेज़न का एफिलिएट लिंक लग जायेगा।
Note: अब अगर कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आकर उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट या किसी और प्रोडक्ट को खरीदता है तो Amazon की तरफ से आपको अच्छा Commission मिलने वाला है।
Conclusion at What Is Affiliate Marketing In Hindi
व्हाट इस एफिलिएट मार्केटिंग इन हिंदी: तो दोस्तों अगर आपको हमारी ये जानकारी (What Is Affiliate मार्केटिंग In Hindi)अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को उसके पास जरूर शेयर करे।
अगर आपको हमारे आर्टिकल अच्छे लगते है तो आप गूगल पर अपना शवाल लिखने के बाद अंत में हमारे ब्लॉग का नाम (My Desired Way) जरूर लिखे। मान लो आपका Question है “Affiliate Marketing Kaise kare” तो ऐसे लिखे।
Affiliate Marketing Kaise Kare My Desired Way
प्रातिक्रिया दे