Oh My God! आज के समय में आप Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग इन हिंदी) जैसी चीजों को नहीं समझते हैं? पर अब घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि आज के इस Tutorial में मै आपको बताने वाला हूँ What is Digital Marketing in Hindi? तो चलिए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
जैसा कि आप जानते हैं कि वर्तमान समय में सभी चीजें Digital हो रही है। ऐसे में अगर आप Digital Marketing के बारे में नहीं जानते हैं तो आप कुछ नहीं जानते हैं। आज अगर आप कोई जांनकारी चाहिए होता है तो आप बड़े आसानी से उस बारे में Google पर Search करके उस चीज के बारे में जो भी पढ़ना होता है उसको पढ़ लेते हो।
Google पर Search करते समय आपने कभी न कभी इस बात को जरूर Notice किया होगा की Search Results में भी Ads चलते रहते हैं। तो आपने अभी जो Google पर Search करके जानकारी लिया और जो Search Results में चल रहे Ads को देखा, मेरे भाई ये Digital Marketing का ही एक हिस्सा है।
तो चलिए Digital Marketing को Detail में जानते है। Step by Step सीखेंगे Digital Marketing क्या है और इसके क्या फायदे हैं। चलिए शुरु करते हैं। – Digital Marketing in Hindi.
Table of Contents
Table of Contents
Digital Marketing Kya Hai in Hindi
आपने ठेले वाले को देखा होगा। मै ये नहीं कह रहा कि वो एक Digital Marketer बल्कि मै ये कहना चाहता हूँ कि वो एक Marketer है। क्योंकि जो व्यक्ति अपने Product को बेच कर या उसके माध्यम से Earning करता है वो एक Mraketer कहलाता है।
अब मै आपको बताता हूँ कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है? अगर आपने Notice किया होगा तो आपने देखा होगा कि जो ठेले वाला है वो अपने Product को Offline Sell करता है। उसका जो काम करने का तरीका है वो थोड़ा – सा Unprofessional और लोग उसे Like भी नहीं करते हैं।
Digital Marketing में भी आपको यही काम करना पड़ता है। लेकिन इसमें लोग अपने Product या Content को Online Sell करते हैं या उससे पैसे कमाते है। For Example: अगर वो ठेले वाला अपने Product को बेचने के लिए एक Website बना ले और वंहा पर अपने Product को बेचे तो वह Marketer से Digital Marketer हो जायेगा।
मतलब अपने Product को Digitally Sell करके पैसे कामना या उसके माध्यम से पैसे कामना Digital Marketing (Digital Marketing in Hindi) कहलाता है।
Benefits of Digital Marketing in Hindi ( डिजिटल मार्केटिंग के फायदे )
लोगो से Digitally Marketing करने के बहुत से फायदे हैं। इसमें आप अपने Customers को Connect करके रख सकते हैं। Digital Marketing से होने वाले फायदे (Digital Marketing Ke Fayde) को निचे ध्यान से पढ़े।
- Digital Marketing का बड़ा फायदा ये है कि आप इसके माध्यम से आप अपने Content या Product को घर बैठे लोगो तक पंहुचा सकते हैं।
- Digital Marketing के माध्यम से आप अपने Customers को अपने Products के बारे में आसानी से बता सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने Contents या Product की Branding करके अपना खुद का एक Brand बना सकते हैं।
- इसमें आप अपने Brand को Social Media के माध्यम से भी Popular बना सकते हैं।
- डिजिटल Marketing के जरिये आप अपने किसी New Product का Notification अपने Customer को दे सकते हैं।
- Digital मार्केटिंग में आप अपना एक Blog बनाकर अपने Product से सम्बंधित कुछ FAQs या अपने किसी Product या Content के Details दे सकते हैं।
- कोई भी उपयोगकर्ता आपके Product के Reviews को पढ़कर उसके बारे में जान सकता है।
- आप Email या Blog Commenting के माध्यम से अपने ग्राहक या उपयोगकर्ता से जुड़े रहते हैं।
- Reviews के माध्यम से आप अपने किसी Product या Content की कमी को जान सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग में आपको अपने ग्राहक या उपयोगकर्ता को अपने Website या Blog पर Create किये गए About Page के माध्यम से अपने बारे में बता सकते हैं।
Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye?
शायद आपको ये पता न हो कि Digital Marketing आपके लिए कितना बड़ा Income Source हो सकता है। यंहा पर काफी लोग Digital Marketing से पैसे कमा रहें है। और यही डिजिटल मार्केटिंग के फायदें (Benefits of Digital Marketing in Hindi) हैं।
तो Digital Marketing में लोग कैसे पैसे कमातें है और उनका क्या Source होता है अब हम इसी Topic पर बात करंगे। यंहा कुछ Digital Marketing के Income Sources के बारे में बताया गया है। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहतें हैं तो आप इनमे से किसी को भी चुन सकतें है।
- Blog बनाकर पैसे कमाए।
- Affiliate Marketing करके पैसे कमाए।
- Email Marketing करके पैसे कमाए।
- Search Engine Marketing करके पैसे कमाए।
- Social Media Marketing से पैसे कमाए।
- YouTube Marketing करके पैसे कमाए।
अपने Digital Marketing Platform को Grow कैसे करे (in Hindi)
अगर आप अपने Digital Marketing Brand या Website को Grow करना चाहते हैं तो यंहा कुछ Free और Paid तरीके बताये गए हैं। जिसकी सहायता से आप अपने Brand, Website या Content के बारे में लोगो से बता सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़े।
- Social Media Marketing in Hindi – फ्री तरीका
- Search Engine Marketing in Hindi – पैड तरीका
- SEO (Search Engine Optimization) – फ्री तरीका
Social Media Marketing और Search Engine Marketing इन दोनों चीजों की जानकारी निचे दी गयी जिसकी मदद से आप अपने Brand को Globally Popular कर सकते हैं। (Digital Marketing in Hindi)
Social Media Marketing in Hindi
वैसे तो Social Platforms पर सभी अपने Product और Brand या Website के Links को Share करते हैं। लेकिन उन्हें इन चीजों को Share करने का सही तरीका नही पता होता है जिसके कारण उन्हें इससे कोई लाभ नहीं मिल पता है। सही तरीका जानने के लिए इस Link पर क्लिक करे – Digital Marketing with Social Media Marketing in Hindi.
Social Media मतलब Facebook, Twitter, Linkedin, Pinterest और Mix जैसे Social Platforms को हममे से काफी लोग इस्तेमाल करते है। और उस पर Post भी करते हैं। लेकिन आपको एक Marketer की तरह Post करना है। जिससे कि हर कोई उस पर Click करे। Marketing में Expert बनने के लिए हमारे Marketing के सभी Articles को पढ़े।
Search Engine Marketing in Hindi
Search Engine Marketing ये जरूर एक Paid तरीका है। लेकिन इसकी मदद से आप अपने Brand को बहुत ही जल्दी पुरे दुनिया भर में प्रसिद्ध कर सकते हैं। Search Engine Marketing की मदद से आप अपने Product, Content या Brand के विज्ञापन को Search Results में दिखा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस Link पर क्लिक करे – Digital Marketing with Search Engine Marketing in Hindi.
अगर आपकी कोई Blog या Website है जिसपर आप Free में Traffic लाना चाहतें है तो आपको SEO करना होगा। SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization मतलब इससे आप अपने Blog या Website के Content को Search Engine के लिए Optimize कर सकतें है।
Search Engine Optimization किसी भी Blog या Website के लिए बहुत ही जरुरी होता है इसलिए सबसे पहले इसे सीखे। Search Engine Optimization मतलब SEO सीखने के लिए हमारे Blog के सभी SEO से सम्बंधित सभी Articles पढ़े।
What is SEO in Digital Marketing in Hindi
Digital Marketing में SEO (Search Engine Optimization) का एक विशेष रोल होता है। अगर आपको SEO आती है तो आप ये समझे कि आपको आधी Digital Marketing भी आती है। SEO को अगर मै Article में समझाने लग गया तो ये Article काफी लम्बा हो जायेगा।
इसलिए अगर आपको SEO को समझना है तो आप हमारे इस Article (SEO Friendly Article कैसे लिखे?) और इस Article (On-Page SEO कैसे करे?) को ध्यान से पढ़े तभी आप इसको अच्छे से समझ पाएंगे।
Types of Visibilty in Digital Marketing in Hindi.
यंहा Digital Marketing को तीन प्रकार से बताया गया है, 1. Social Media Marketing, 2. Email Marketing और 3. Search Engine Marketing.
Activities of Digital Marketing
आपने कभी न तो कभी Search Results में चल रहे Ads को जरूर देखा होगा। Search Engine पर चल रहे ये Ads Digital Marketing का ही एक Activity होता है जो Search Engine Marketing के अंतरगर्त आता है। अधिक जानकारी के लिए इस Image को देखे।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारा ये Article (डिजिटल Marketing in Hindi) समझ में आया होगा। और आपको हमारा ये Tutorial, “Digital Marketing Kaise Sikhe” पसंद भी आया होगा। आपको हमारा ये Tutorial जैसा भी लगा को Comment करके जरूर बताये।
अगर आप इस तरह के Articles को पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे Blog को जरूर Sabscribe करे। और SEO, Blogging और Marketing में Expert बनने के लिए हमारे Blog को प्रतिदिन पढ़े। और हर दिन एक नया जानकारी प्राप्त करे।
अगर आपको SEO, Blogging, Marketing या Internet से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस Blog के Comment Section में जाकर उस चीज को हमें Comment करके जरूर बताये।
अगर आपकी Topic अच्छी होगी तो हम दो से तीन दिन के अंदर उस Topic पर एक Informative Article लिख देंगे। जिसकी मदद से आप उस जानकारी को Detail में पढ़ सकेंगे।
अगर आपको ये Tutorial Informative लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। Google पर हमारे Results पाने के लिए अपना Question लिखने के बाद Last में MDW जरूर लिखे।
___ Thanks for your visit.
आपने डिजिटल मार्केटिंग के संबंध में एक बहुत अच्छी और विस्तृत जानकारी साझा की है। बहुत अच्छी और अनमोल जानकारी। इस तरह के एक जानकारीपूर्ण ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद।
Visit ke liye aapka dhannyawad. – MDW
bahut aachi jankari di hai apne digital marketing ke bare me