What is Keyword in SEO in Hindi और Keyword Research (Keyword Ka Matlab) कैसे किया जाता है। साथ ही यह भी जानेंगे की इसका SEO में क्या Importance है? इसलिए आज का ये SEO Tutorial आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। – Keyword Research in Hindi.
Hello दोस्तों मेरा नाम है Sandeep. आज आपकी Keywords से Related जितनी भी Queries आज वो ख़त्म होने वाली हैं। हाल ही में मैंने एक English Blog शुरू किया है जिसका नाम है SEO it Out तो अगर आपको English पढ़नी आती है तो आप हमारे इस Blog को भी Join कर सकते हैं। चलिए इस Tutorial को शुरू करते हैं।
Table of Contents
Table of Contents
What is Keyword in SEO in Hindi? (Keyword क्या है?)
कीवर्ड क्या है: जब आपको Blogging और SEO में कोई Problem होती है तो आप क्या करतें है। आप Simply Google पर जाते है और Search Box में लिखतें है, “Keyword Ka Matlab” और फिर आपको वंहा इसका Solution मिल जाता है।
जब कोई व्यक्ति किसी Topic के बारे में जानकारी लेने के लिए वह जो वाक्य इंटरनेट पर Search करता है इसी वाक्य को Keyword कहा जाता है। जैसे Keyword Research in Hindi एक Keyword है। लेकिन SEO के लिए वो Keywords Important होते है जिनका Monthly Volume ज्यादा होता है।
SEO Ranking Improve करने के लिए अगर आप Keyword Research करते है तो आपको ज्यादा Monthly Searches (जिन Keywords को लोग ज्यादा Search करते हों) वाले Keywords को चुने। ये भी ध्यान रखे कि आपका चुना हुआ Keyword एक Low Competition Keyword होना चाहिए।
Low Competition Keyword क्या है?
Low Competition से हमारा सीधा मतलब है कि उस Keyword का Competition कम हो। जब आप किसी Keyword Research Tool को Open करेंगे और कोई एक Keyword Enter करेंगे तो वंहा पर आपको Competition या SD (Search Difficulty) के नाम से एक Option मिलेगा।

अगर आप ध्यान से देखेंगे तो Competition या SD (Search Difficulty) में एक या दो Digit के Numbers दिखाई देंगे। अगर ये Number 0-10 के बीच में होतें है तभी आप उस Keyword पर काम करे। तो ऐसा Keyword जिनपर Competition कम होता है Low Competition Keyword कहलाता है।
Keyword में Competition कैसे बढ़ता है?
आप सोचते होंगे कि Keyword में Competition क्यों होता है। और हमेशा हमें Low Competition Keywords का इस्तेमाल क्यों करने को कहा जाता है? तो यार पहले तो मै आपको बता देना चाहता हूँ कि Blogging में केवल एक आप ही काम नहीं कर रहे हो।
यंहा बहुत से लोग आप से Advance हैं। और इन लोगों ने बहुत से Keywords पर अपने Articles को पहले ही Rank करा लिया है। मतलब अगर किसी Keyword का Search Difficulty ज्यादा है इसका मतलब है कि काफी सारे Bloggers ने अपने Articles को Rank करा लिया है।
अब मैं आपको ये बताता हूँ कि हमेशा आपको Low Competition Keyword का इस्तेमाल करने के लिए क्यों कहा जाता है? वो इसलिए क्योंकि Low Competition वाले Keywords पर कम Articles लिखे होते हैं। इसलिए आप इन Keywords पर अपने Articles को Rank करा सकतें है।
Importance of Keyword Research in SEO Hindi Me?
SEO जिसका मतलब होता है Search Engine Optimization. और जब हमें किसी Blog Post या Article में SEO करना चाहते है तो हमें Keywords की आवस्यकता होती है। जब हमें एक अच्छा Keyword जिसका Monthly Search भी ज्यादा हो और Competition भी कम हो।
ऐसा Keyword मिलने के बाद हम अपने Article या Blog Post को उस Keyword के लिए Optimize कर देंगे। फिर जब को Searcher उस Keyword को Search करेगा तो उसे हमारा Article Search Result में दिखेगा। और जब Article Search Result में Show होगा तो हमारे Blog पर Traffic आएगा।
और हमरे Blog पर Traffic आये यही तो चाहते हैं हम, तो बस इसीलिए Keyword SEO के लिए Important होता है।
Keyword Research Based SEO Tips in Hindi
- अच्छी Ranking के लिए हमेशा अच्छे Keywords का चुनाव करे।
- SEO Friendly Article लिखना सीखे और उसमे अच्छे से Keyword लगाए।
- Free Backlink Generators से बचे।
- 5 से ज्यादा है Spam Score तो कम करे in Hindi.
- Article लिखते समय Keyword Stuffing न करे।
- एक ही Keyword को बार – बार Blod, Italic और Underline न करे।
- Article को Search Engine के लिए नहीं बल्कि उपयोगकर्ता के लिए लिखे।
Conclusion (Keyword Research in Hindi)
व्हाट इस कीवर्ड इन सो इन हिंदी: दोस्तों अगर आपको हमारा ये Article (Keyword Research in Hindi) अच्छा लगा हो या आपके लिए Helpful रहा हो तो इसे शेयर जरूर करे। अगर आपको Blogging और SEO से सम्बंधित कोई Problem आती है तो आप हमें Comment करके जरूर बताये।
___ Thanks for your visit.
प्रातिक्रिया दे