WhatsApp Me Style Se Kaise Likhe मतलब WhatsApp Par Stylish Message Kaise Kare जी हाँ आज मै आपको बताने वाला हूँ की WhatsApp (WhatsApp Me Stylish Kaise Likhe) में Bold, Italic और Strikethrough लिखने का सही तरीका। वर्तमान समय में हममे से अधिकतर लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनको ये पता ही नहीं है कि व्हाट्सप्प में स्टाइल से कैसे लिखे? लेकिन अब आपको घबराने की कोई बात नहीं है।
इसे भी पढ़े:-
Hello Friends, मेरा नाम है Sandeep और आज में WhatsApp से जुडी बहुत ही Interested Topic लाया हूँ। अगर आप WhatsApp पर Style में लिखना चाहोगे तो आपको किसी Font Keyboard को डाउनलोड करना होगा लेकिन आज मै आपको जो तरीका बताने वाला हूँ इसमें आपको कुछ नहीं Download करना है और न ही किसी Website को खोलना है। आपको जो भी काम करना है वो सिर्फ WhatsApp में ही करना है। चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
WhatsApp Par Stylish Message Kaise Kare? (WhatsApp Text Tricks)
यंहा पर मै आपको तीन Styles के बारे में बताऊंगा जिनमे पहला Bold (Bold Text ऐसा दिखाई देता है), दूसरा Italic (Italic Text ऐसा दिखाई देता है) और तीसरा Strikethrough (Strikethrough Text ऐसा दिखाई देता है) है।
#1. Bold Text in WhatsApp (Mobile or Desktop)
Bold Text दूसरे Texts की अपेक्षा Dark दिखाई देते हैं। इसका इस्तेमाल किसी शब्द या वाक्य में Importance दिखाने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए मुझे किसी बन्दे से पूछना है कि WhatsApp Ko Secure Kaise Kare तो यंहा पर मुझे Secure पर दिखाना है तो मुझे ऐसे, “WhatsApp Ko Secure Kaise Kare” पूछना चाहिए।
WhatsApp Me Bold Kaise Likhe?
WhatsApp में Bold Font में लिखना बहुत ही आसान है। अगर आप WhatsApp में Bold Font में लिखना चाहते तो आपको बस एक स्पेशल करैक्टर को याद रखने की जरुरत है और स्पेशल करैक्टर है Asterisk (*). बस आपको जिस शब्द को Bold करना है उसके दोनों तरफ आपको * लगा देना है।
#2. Italic Text in WhatsApp (Mobile or Desktop)
Italic Text दूसरे Texts की अपेक्षा तिरक्षे दिखाई देते हैं। For example: WhatsApp Italic Font Writing Trick. तो Font जो आप देख रहे हैं ये है Italic Font. Italic Font में लिखा हुआ Text अच्छा दिखता है। – WhatsApp Text Tricks
WhatsApp Me Italic Kaise Likhe? (Style Se Kaise Likhe)
WhatsApp पर Italic लिखना भी बहुत आसान है। बस जिस तरह से आपने Bold Font को लिखने के लिए Asterisk ( * ) का इस्तेमाल किया था ठीक उसी तरह आपको इसमें Underscores ( _ ) का इस्तेमाल करना है अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए वीडियो को देख सकते हैं। वीडियो देखने के बाद आपको सभी चीजें आसानी से समझ में आ जाएगी इसलिए वीडियो पूरा देखें।
#3. Strikethrough Text in WhatsApp (Mobile or Desktop)
सच तो ये है की कोई Strikethrough Font को उतना Importance नहीं देता है। क्योंकि Strikethrough Font उतना खास नहीं दिखता। आप खुद ही देख लो – WhatsApp Strikethrough Font जी है यही वो Font बिच में लाइन वाला Font Strikethrough कहलाता है।
WhatsApp Me Strikethrough Kaise Likhe? (WhatsApp Me Style Se Kaise Likhe)
ठीक उसी तरह आपको Strikethrough भी लिखना है जैसे अभी आपने Italic Text को लिखा। Strikethrough लिखने के लिए आपको Tilde Symbol ( ~ ) का उपयोग करना है आप अपने कीबोर्ड में देख सकते हैं आपको वहां पर यह सिंबल ( ~ ) मिल जाएगा। इसे भी ऊपर दिए Video देख कर अच्छे से समझे वीडियो देखने के बाद आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा।
Note: बताया हुआ Trick Desktop (WhatsApp Web) में भी Work करेगा।
WhatsApp About Me Kya Likhe?
WhatsApp में एक छोटा सा About Section होता है इसमें आपको कुछ अपने बारे में बताना होता है। काफी लोग इसे लेकर चिंतित रहते हैं वो चाहते हैं कि मै अपने WhatsApp About Section में कुछ ऐसा लिखूं जिससे कोई भी देखने वाला Impress हो जाये।
WhatsApp About Me Kya Likhe Attitude?
अगर आप अपने WhatsApp About Section में कुछ Attitudy Lines लिखना चाहते हैं तो तो आप Instagram Me Attitude Bio Me Kya Likhe इस Article को पूरा पढ़ सकते हैं।
WhatsApp About Me Kya Likhe Quotes?
आप चाहे तो अपने WhatsApp About Section में कुछ Quotes भी लिख सकते हैं। इसके लिए आप Google पर Search करे “Attitude Quotes” और फिर आप वंहा से आप Copy – Paste कर सकते हैं।
Conclusion
WhatsApp Par Stylish Message Kaise Kare: आपको ये आर्टिकल (WhatsApp Me Style Se Kaise Likhe) कैसा लगा Comment में जरूर बताये। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे Friends के साथ जरूर Share करे। Internet, SEO और Blogging से जुड़े शवालों के जवाब हेतु अपना Name और Question Comment करे। अपने WhatsApp Account को Secure करने के लिए यंहा क्लिक करे। MDW पर Visit करने के लिए आपका धन्यवाद् !
प्रातिक्रिया दे