WhatsApp Two-Step Verification in Hindi, शायद आपने इसका नाम भी सुना होगा? लेकिन आप ये नहीं जानते है की WhatsApp Two-Step Verification Kya Hai और इसे अपने Mobile में कैसे Enable करे? जाने: WhatsApp Two-Step Verification Kaise Kare?
इसे भी पढ़ें:-
Table of Contents
Table of Contents
Two-Step Verification Kaise Kare (Important Meanings)
WhatsApp Two-Step Verification को पूरी तरह समझने के लिए हमें इन चीजों को समझना बहुत जरुरी है।
1. Verification Meaning in Hindi.
Verification का हिंदी अर्थ सत्यापन होता है। इसका मतलब Two-Step Verification में उपयोगकर्ता को सत्यापित किया जाता है कि उस Account को उसका Owner ही इस्तेमाल कर रहा है या कोई और?
2. Two-Step Verification Meaning in Hindi.
Two-Step Verification का हिंदी अर्थ होता है “दो चरणीय सत्यापन” मतलब इसमें सत्यापन करने का एक और तरीका जोड़ दिया जाता है। जिससे किसी भी Account की Security Level को बढ़ाया जा सकता है।
3. What is Two-Step Verification in WhatsApp?
Two-Step Verification एक फीचर है जिसकी सहायता से User अपने Account को Hack होने से बचा सकता है। अधिक जानकारी के लिए WhatsApp Two-Step Verification के Official FAQ पढ़े।
WhatsApp Two-Step Verification क्या है और कैसे Setup करे?
यंहा WhatsApp 2 Step Verification Kaise Kare इस शवाल का हल हिंदी में दिया गया है।
समय 1 minute
Phone में WhatsApp की Settings को Open करे
सबसे पहले WhatsApp को Open करे। अब Corner में उपस्थित 3 Dot वाले Button पर क्लिक करे और अब Settings को Open करे।
Account Option को चुने
जैसे ही आप Settings को Open करेंगे तो आपको अपने Profile के निचे Account का Option Show होगा। अब आप इसे Open करें।
अब Two-Step Verification को चुने
Account को Open करने के बाद आपको Screen पर कुछ Options दिखने लगेंगे आपको इनमे से Two-Step Verification को Open करना है।
अब Enable Button पर क्लिक करे
जैसे ही आप Two-Step Verification पर क्लिक करेंगे आपको आपके फोन के स्क्रीन में निचे एक “Enable” Button दिखने लग जायेगा। आपको इसी Button पर क्लिक करना है।
Two-Step Verification Pin लिखे
अब एक Secure Pin चुने जो आपको हमेशा याद हो। Example: – “123456”.
अब Two-Step Verification Pin Confirm करे
अब उसी Pin को एक बार फिर से लिखकर Confirm करे। ( WhatsApp Two-Step Verification Kaise Kare ).
Email ID लिखे या Skip करे
अब आप सोच रहे होंगे कि Email ID लिखे या न लिखे? चलो मै बता देता हूँ। अगर आप Email ID ( Playstore की ID ) लिखते है तो उससे यह फायदा होगा कि जब कभी आप अपने WhatsApp Account का Two-Step Verification Pin भूल जाते हैं तो आप अपनी Email के माध्यम से उसका Password Reset कर सकते है। अब ऐसे में अगर आप इसको Skip कर देते है तो आगे चलकर आपको इसके Regarding परेशानी हो सकती है। इसलिए मै आपको Recommend करूँगा कि आप Email जरूर लिखे। Skip करते समय ये ध्यान रखे कि आप कोई ऐसा Pin बनाये जिसे आप कभी भूले ही न या फिर कंही पर लिख ले। अगर आपको Email नहीं बनाने आता है तो यंहा क्लिक करे।
अब OK पर क्लिक करे
क्योंकि मैंने Skip पर क्लिक किया था इसलिए मुझे इस तरह का एक Message शो हो रहा है। अगर आपने भी Skip पर क्लिक किया था तो OK करे।
अगर आपने Email लिखा था तो हो सकता है कि आपको Email Confirm करने को कहा जाये तो ऐसे में आपको उसी Email को फिर से लिखकर Confirm कर लेना है।
इस Step को पूरा करने के बाद आपके WhatsApp Account में Two-Step Verification Enable हो जायेगा।
Two-Step Verification WhatsApp Forgot Pin
How to Disable WhatsApp Two-Step Verification: अगर आप WhatsApp 2-Step Verification के Pin को भूल गए है तो उसे ऐसे Disable करे।
- सबसे पहले अपने Phone में WhatsApp को Open करे।
- अब जिस जगह पर Pin लिखना है उसके निचे एक “Forgot Pin” का Option Highlight हो रहा होगा आपको इसी Option पर क्लिक करना है।
- अब Disable वाले Option पर क्लिक करे।
Note: ध्यांन रखे WhatsApp Two-Step Verification को Disable करने का ये तरीका सिर्फ उसी Phone में काम करेगा जिस Phone में आपका WhatsApp Account लॉगिन किया गया है।
तो जब आपको अपना Phone बदलना हो तो पहले इस Phone से Two-Step Verification को बंद कर दे या Pin याद रखे। या अपने Two-Step Verification में एक Email Add कर ले।
WhatsApp Two-Step Verification में Email कैसे Add करे?
Root: WhatsApp > Settings > Account > Two-step Verification > Add Email
- सबसे पहले WhatsApp को Open करे और Settings में जाये।
- अब Account में जाये।
- अब Two-Step Verification को Open करे।
- अब Add Email के Option पर क्लिक करे।
- अब अपना Email ID लिखकर Add कर ले।
Conclusion at 2-Step Verification
2-Step Verification Kaise Kare: दोस्तों अगर आपको हमारा ये Article “WhatsApp में 2-Step Verification Kaise Kare” Interesting लगा हो तो इसे अपने ऐसे दोस्तों को जरूर बताये जो अपने WhatsApp या Facebook Account को Secure रखना चाहते हैं।
___ Thanks for your visit.
Nice idea
Thanks Pradyumn
Good Description I understand it simply . So much thanks .
Aapne bahut achhi Jankari share kiya hai. Aur bahut achhe tarike se step by step guide kiya. That’s Are Really Great