YouTube Video Viral Kaise Kare: दोस्तों आपको अच्छे से पता होगा कि अभी के Time पे बहुत से लोग YouTube पर अपना Career बनाना चाहतें हैं और इसके लिए आपके Videos पर Views आना चाहिए और Views कब आएगा जब आपका Video लोगों तक पहुंचेगा मतलब जब आपका Video Viral होगा। और Viral तब होगा जब YouTube Algorithm आपके Video को समझ पायेगा कि आपके Video में है क्या?
बहुत सारी चीज़े Algorithm खुद ही समझ जाता है और बहुत सारी चीज़े हमें बतानी पड़ती हैं जो हम Title, Description और Tags की मदद से बताते हैं। तो आज हम लोग इस Article के माध्यम से ये जानेंगे की YouTube Videos में SEO Friendly Title, Description और Tags कैसे लिखें। चलिए शुरू करते हैं…..
इसे भी पढ़ें:- YouTube Short Video Kaise Upload Kare? | 7+ Master Tips
Table of Contents
SEO Friendly Title, Tags Aur Description Kaise Likhe? Aur YouTube Video Viral Kaise Kare?
अगर आपको अपने YouTube Videos को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है तो आपको Video के Title, Tags और Description में कुछ Unique Factors का उपयोग करके, Keyword Research करके सही तरीके से Video के Title, Tags और Description में implement करना है।
किसी भी Content को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए उस Content में कुछ Factors का उपयोग करना इस पुरे Process को SEO कहा जाता है। और आज हम जानेंगे YouTube Videos को SEO Friendly कैसे बनाये? जानना चाहते हैं तो निचे के ये 3 Steps जरूर पढ़ें।
Step #1: SEO Friendly Title Banakar YouTube Video Viral Kaise Kare?
- बड़े YouTubers जैसा छोटा Title न बनाये क्यूंकि उन्हें अपने Subscribers से Videos पर Views मिल जायेंगे आपको नहीं मिलेंगे इसलिए आपको 90 से 100 Characters का Title लिखना है।
- Video Viral करने के लिए Title में 2 से 3 Keywords जरूर उपयोग करे। – YouTube Videos के लिए Keywords कैसे Find करें?
Step #2: SEO Friendly Tags Se YouTube Video Viral Kaise Kare?
- आपने Video के Title में जो 2 से 3 Keywords का उपयोग किया है Keywords को Tags में जरूर उपयोग करें।
- अब Tags में आपको लगभग 10 Keywords और उपयोग करना हैं।
- ध्यान रखे आपको Video में 15 से ज्यादा Tags न उपयोग करें।
Step #3: SEO Friendly Description Se YouTube Video Viral Kaise Kare?
YouTube में आप 5000 characters तक का Description लिख सकते हैं तो आपको कम से कम 500 Characters का उपयोग करना ही करना है। सबसे पहले एक आपको अपने Video के बारे में बताना है। Video के बारे में बताने के बाद आप उसमे अपने और भी videos के लिंक दे देना है। अगर आपके पास Website है तो उसका link दे सकते हैं Social Media Profiles का link दे सकते हैं। सबसे निचे आप उसके ज्यादा से ज्यादा Hashtags डालें।
Conclusion (Video Viral Tips & Tricks)
अगर आपको ये Article (YouTube Video Viral Kaise Kare) पसंद आया हो तो इसे और लोगो तक पहुचाये। अगर आपको YouTube से सम्बंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप हमें Comment में जरूर बताये।
प्रातिक्रिया दे